मेरठ: जिले के दौराला क्षेत्र में पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हो गया. दरअसल मंगलवार की शाम जब पुलिस बडकली रोड पर जंगलों में चेकिंग कर रही थी. तभी पुलिस ने काले रंग की बाइक पर सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का प्रयास किया. इस दौरान बदमाशों ने रुकने के बजाय पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया. पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. घायल बदमाश की पहचान दौराला क्षेत्र के बखावल गांव के सुमित के रूप में हुई है.
मुठभेड़ में बदमाश गिरफ्तार
- मामला मेरठ के दौराला क्षेत्र का है, जहां मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है.
- घायल बदमाश का साथी मौके से भागने में कामयाब रहा.
- बदमाश मंगलवार की शाम बडकली रोड पर दौराला पुलिस से मुठभेड़ के दौरान घायल हो गया था.
- घायल बदमाश की पहचान दौराला क्षेत्र के बखावल गांव के सुमित के रूप में हुई है.
- बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने एक तमंचे समेत दो खोखा कारतूस बरामद किए हैं.
जब घायल बदमाश से पूछताछ की गई तो पता चला कि घायल पर पहले से ही 25 हजार का इनाम घोषित है. साथ ही आरोपी तीन लूट के मामले में वांछित चल रहा है. पकड़े गए बदमाश के पास से तमंचा समेत दो खोखा कारतूस बरामद किया गया है.
अखिलेश नारायण, एसपी सिटी