मुजफ्फरनगर: मामला थाना खतौली का है, जहां पुलिस को देर रात एक शातिर बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार करने में सफलता मिली. यह बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया. उसे पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. थाना खतौली पुलिस के मुताबिक एसएसपी के आदेश पर पूरे जिले में चेकिंग अभियान चल रहा था. इसी दौरान पुलिस को एक बाइक पर दो संदिग्ध आते दिखायी दिये. पुलिस ने जब उन्हें रोका तो उन बदमाशों ने भागने का प्रयास करते हुए गोली चला दी.
मुठभेड़ में शातिर बदमाश गिरफ्तार:
- मामला थाना खतौली का है, जहां पुलिस को देर रात एक शातिर बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है.
- मुठभेड़ के दौरान यह बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
- पकड़े गए बदमाश के पास से पुलिस को एक तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं.
- सीओ खतौली आशीष प्रताप के मुताबिक गिरफ्तार बदमाश का नाम जमालुद्दीन उर्फ हप्पू बताया है.
गिरफ्तार बदमाश जमालुदीन अपने साथी के साथ किसी लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए आ रहा था. मुखबिर से मिली सूचना के बाद उसे घटना को अंजाम देने से पहले ही मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. उसके फरार साथी का भी पता लगाया जा रहा है, जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जााएगा.
-आशीष प्रताप, सीओ
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया. घायल बदमाश को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया, जबकि उसका साथी अंधेरे का लाभ उठाकर खेतों में घुसकर भाग निकला. फरार बदमाश की तलाश में रात में काफी देर तक खेतों में कांबिंग की गई, लेकिन उसका सुराग नहीं लगा. पकड़े गए बदमाश के पास से पुलिस को एक तमंचा और कारतूस मिले. सीओ खतौली आशीष प्रताप के मुताबिक गिरफ्तार बदमाश का नाम जमालुद्दीन उर्फ हप्पू बताया है. पुलिस के मुताबिक जमालुद्दीन पर एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं.