अलीगढ़: जिले में चेकिंग के दौरान पुलिस ने बलिया नामक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. जिसके पास से पुलिस ने अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किया है. पकड़े आरोपी पर कई थानों में ढाई दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया अपराधी तड़ीपार जिला बदर भी रह चुका है.
ये है पूरा मामला-
पुलिस चेकिंग के दौरान शातिर अपराधी गिरफ्तार.
पुलिस को देख भागने लगा अपराधी, पुलिस ने ढाई किलो मीटर तक पीछा करने के बाद हिरासत में लिया.
नए बस स्टैंड सारसौल चौराहा थाना क्षेत्र बन्ना देवी से किया गिरफ्तार.
थाना बन्नादेवी क्षेत्र के नये बस स्टैंड सरसौल चौराहे की घटना.
अपराधी के पास से अवैध तमंचा और कारतूस बरामद.
आरोपी पर 29 अपराधिक मुकदमें दर्ज हैं.
गैंगस्टर के तहत पहले भी जेल जा चुका है आरोपी.
''थाना बन्नादेवी के अंतर्गत एक सैंटरो गाड़ी जा रही थी. एसएचओ बन्ना देवी अपने पुलिस फोर्स के साथ चेकिंग कर रही थीं. उसी दौरान जब उनको लगा कि ये संदिग्ध गाड़ी है, तो उन्होंने उसे रोकने की कोशिश की. जिसके बाद वो ओवर स्पीड करके वहां से भागने की कोशिश करने लगा. इसी दौरान उसने आस-पास के ठेले वालों को टक्कर मारी तो एसएचओ बन्ना देवी और उनकी टीम ने तकरीबन दो से ढाई किलो मीटर उसका पीछा करते हुए उसे दबोच लिया.''
आकाश कुलहरि, एसएसपी, अलीगढ़