इटावा: जनपद के बढ़पुरा ब्लॉक की कांधनी आदर्श गौशाला में गुरुवार को तीन गायों ने दम तोड़ दिया. वहीं कई गायें मरने की कगार पर हैं. इस आदर्श गौशाला में जब ईटीवी भारत की टीम पहुंची तो पाया कि भीषण गर्मी में गायों के रहने की व्यवस्था खुले आसमान के नीचे है. गायों को सिर्फ खाने के लिये भूसा ही दिया जा रहा है.
- कांधनी के ग्राम प्रधान बताते हैं कि गौशाला में गायों के रख-रखाव और उनके खाने-पीने की व्यवस्था वह अब तक अपने खर्चे से करते आ रहे हैं.
- जिला पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारी बताते हैं कि गौशाला में गायों की मौत वहां के ग्राम प्रधान के व्यवस्था में लापरवाही के कारण हो रही हैं.
- अधिकारी बताते हैं कि शासन ने जनपद की गौशालाओं में गोवंशों के रख-रखाव के लिये 1 करोड़ रुपये दिए हैं.
- कांधनी गौशाला के बढ़पुरा वीडियो को अब तक 6 लाख रुपये दिए जा चुके हैं.
जिला प्रशासन भी गौशालाओं में लगातार हो रहीं गायों की मौत से चिंतित है. इसलिए अब जनपद के प्रत्येक ब्लॉक में 5-5 मॉडल गोशालाएं बनवाई जा रही हैं, जिनमें गायों का रख-रखाव सही ढंग से किया जाएगा.