मुरादाबाद: एक निजी कार्यक्रम में पैसे लेने के वावजूद हिस्सा लेने से इनकार करने पर फ़िल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल के खिलाफ कोर्ट ने परिवाद दर्ज कर समन जारी किया है. मुरादाबाद के इवेंट मैनेजर पवन वर्मा की शिकायत पर कोर्ट ने सभी साक्ष्यों को सही मानते हुए, अभिनेत्री अमीषा पटेल को बारह मार्च को न्यायालय में पेश होने का आदेश दिया. इस दौरान अमीषा पटेल के साथ उनके तीन अन्य सहयोगियों के खिलाफ भी समन जारी किया गया.
कोर्ट ने अपने आदेश में अभिनेत्री अमीषा पटेल को कई धाराओं के उल्लंघन में शामिल होना माना है. इवेंट मैनेजर पवन वर्मा ने 16 नवम्बर 2017 को अपनी इवेंट कम्पनी के माध्यम से अमीषा पटेल को एक शादी कार्यक्रम में डांस करने के लिए आमन्त्रित किया था. पवन वर्मा के अनुसार इसके लिए उनके सभी शर्तों को मानते हुए कम्पनी ने 11 लाख रुपये का भुगतान किया था. इसके साथ ही अमीषा पटेल और उनके सहयोगियों के लिए मुंबई से दिल्ली तक कि हवाई टिकट और उनके ठहरने के लिए पांच सितारा होटल बुक कराया था. लेकिन कार्यक्रम के दिन अमीषा पटेल और उनके सहयोगी दिल्ली तक पहुंचे और होटल में रुकने के बाद मुरादाबाद आने से इनकार कर दिया. पवन वर्मा के अनुसार अमीषा के सहयोगी ने उनसे और दो लाख रुपये की मांग की. इसके बाद पैसे ना देने पर उन्होंने कार्यक्रम में आने से इनकार कर दिया.
उन्होंने आगे बताया कि अमीषा पटेल के कार्यक्रम में ना आने के बाद पवन वर्मा ने जब अपने भुगतान किए पैसे वापस मांगे तो अमीषा पटेल के सहयोगियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी. जिसके बाद पवन वर्मा ने सीजेएम कोर्ट में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. सीजेएम ने मामले को एसीजेएम पांच को सौंपा दिया. शिकायतकर्ता के बयान और साक्ष्यों के बाद कोर्ट ने अभिनेत्री और उनके तीन सहयोगियों को समन जारी किया है. कोर्ट ने अपने आदेश में गम्भीर धाराओं के उल्लंघन का हवाला देते हुए 12 मार्च को कोर्ट के सम्मुख पेश होने को कहा है.