ETV Bharat / briefs

महराजगंज: मनरेगा में भ्रष्टाचार, बिना काम हुए रुपयों की बंदरबांट - पवन अग्रवाल मुख्य विकास अधिकारी 

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में मनरेगा के काम में हेराफेरी का मामला सामने आया है. आरोप है कि ग्राम प्रधान और पंचायत मित्रों के चहेतों के खाते में बिना काम किए ही रकम भेजी जा रही है. बाद में धांधली कर रुपयों का बंटवारा किया जा रहा है. इस मामले में सीडीओ ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

maharajganj news
मनरेगा कार्यों में भ्रष्टाचार .
author img

By

Published : Jun 5, 2020, 5:12 PM IST

महराजगंज: महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) जिले में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही है. आरोप है कि लोगों के खाते में बिना काम किए ही पैसा भेजकर सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है. मजदूर खाते से पैसे निकाल कर ग्राम प्रधान और पंचायत मित्र को दे देते हैं. इस फर्जीवाड़े की शिकायत सीडीओ से की गयी है.

maharajganj news
मनरेगा कार्यों में भ्रष्टाचार .

मजदूरों को दिया जा रहा 200 दिनों का काम

मजदूरों को एक साल में 100 दिन का रोजगार मिलना मुश्किल है, वहीं आरोप है कि कुछ मजदूरों को एक साल में 200 दिनों से अधिक कागजों में रोजगार देकर फर्जीवाड़ा किया जा रहा है. मास्टर रोल पर मजदूरों के फर्जी हस्ताक्षर और अंगूठा लगाकर पैसे देने के आरोप लग रहे हैं. कहा जा रहा है कि ग्राम प्रधान और पंचायत मित्र सांठगांठ कर मजदूरों से रकम के ज्यादातर हिस्से का बंटवारा कर अपनी जेब में रख रहे हैं. इस भ्रष्टाचार में कुछ बैंक कर्मियों की मिलीभगत भी बतायी जा रही है.

maharajganj news
मनरेगा में कमीशन खोरी.

ठूठीबारी थाना क्षेत्र के बोदना गांव की जुबैदा खातून ने इस भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई तो मनरेगा में बंदरबांट उजागर हुआ. पीड़ित जुबैदा खातून ने मनरेगा कार्य में धांधली का आरोप लगाते हुए ठुठीबारी पुलिस को एक तहरीर दी है. तहरीर के आधार पर ठुठीबारी पुलिस ने ग्राम प्रधान कैलाश प्रजापति और पंचायत मित्र अमरजीत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं जिला प्रशासन, सचिव को बचाने में जुटा हुआ है. इनके खिलाफ आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई.

मनरेगा में फर्जीवाड़े का मामला संज्ञान में आया है. दोषी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

पवन अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी

महराजगंज: महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) जिले में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही है. आरोप है कि लोगों के खाते में बिना काम किए ही पैसा भेजकर सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है. मजदूर खाते से पैसे निकाल कर ग्राम प्रधान और पंचायत मित्र को दे देते हैं. इस फर्जीवाड़े की शिकायत सीडीओ से की गयी है.

maharajganj news
मनरेगा कार्यों में भ्रष्टाचार .

मजदूरों को दिया जा रहा 200 दिनों का काम

मजदूरों को एक साल में 100 दिन का रोजगार मिलना मुश्किल है, वहीं आरोप है कि कुछ मजदूरों को एक साल में 200 दिनों से अधिक कागजों में रोजगार देकर फर्जीवाड़ा किया जा रहा है. मास्टर रोल पर मजदूरों के फर्जी हस्ताक्षर और अंगूठा लगाकर पैसे देने के आरोप लग रहे हैं. कहा जा रहा है कि ग्राम प्रधान और पंचायत मित्र सांठगांठ कर मजदूरों से रकम के ज्यादातर हिस्से का बंटवारा कर अपनी जेब में रख रहे हैं. इस भ्रष्टाचार में कुछ बैंक कर्मियों की मिलीभगत भी बतायी जा रही है.

maharajganj news
मनरेगा में कमीशन खोरी.

ठूठीबारी थाना क्षेत्र के बोदना गांव की जुबैदा खातून ने इस भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई तो मनरेगा में बंदरबांट उजागर हुआ. पीड़ित जुबैदा खातून ने मनरेगा कार्य में धांधली का आरोप लगाते हुए ठुठीबारी पुलिस को एक तहरीर दी है. तहरीर के आधार पर ठुठीबारी पुलिस ने ग्राम प्रधान कैलाश प्रजापति और पंचायत मित्र अमरजीत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं जिला प्रशासन, सचिव को बचाने में जुटा हुआ है. इनके खिलाफ आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई.

मनरेगा में फर्जीवाड़े का मामला संज्ञान में आया है. दोषी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

पवन अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.