बदायूं: जिले में भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के तहत लोग भ्रष्टाचार के खिलाफ खड़े हो गए है. भ्रष्टाचार से परेशान लोगों ने इस बार नोटा का बटन दबाने का फैसला लिया है. उनका कहना है कि शहर में हो रहे भ्रष्टाचार में लिप्त आरोपियों को नेताओं का संरक्षण है. अगर उनकी बात पर गौर नहीं किया गया तो वह लोग इस बार नोटा का बटन दबाएंगे.
लोगों का कहना है कि वो इस बार भ्रष्टाचार के खिलाफ नोटा का उपयोग करने वाले है. शहर में कई घोटाले होने के बाद भी आरोपियों के खिलाफ किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई. इसका सबसे बड़ा कारण है कि आरोपियों को राजनीतिक संरक्षण मिला है. इस बार भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के लोगों ने फैसला किया है कि वो करीब 10 हजार पंपप्लेट छपवाएंगे और उसे जनता और नेताओं को बाटेंगे. यह अभियान 30 मार्च से शुरू होगा.
इसके बाद भी अगर उन पर कार्रवाई नहीं हुई तो वो जनता से नोटा दबाने की अपील करेंगे. साथ ही इस अभियान से जुड़े लोंगो का कहना था कि, अगर उनकी बात नहीं मानी गयी तो वो पूरी तरह से चुनाव का बहिष्कार करेंगे. शहर में करीब 3 करोड़ का खाद घोटाला हुआ उसके जांच के लिए एसआईटी की टीम गठित गई थी लेकिन आज तक आरोपियों खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई. ऐसे कई मामले है जिन पर अब तक कार्रवाई नहीं हुई जिसे लेकर लोगों में भारी नाराजगी है.