अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जेएन मेडिकल कॉलेज की एक छात्रा ने कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी हिम्मत नहीं हारी. छात्रा ने कोविड-19 वार्ड में तीन घंटे की परीक्षा दी. एक तरफ कोरोना वायरस ने देशभर के विश्वविद्यालयों में परीक्षा प्रणाली को ठप कर दिया है. वहीं एएमयू के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में एमडी पैथोलॉजी के छात्र-छात्राओं की परीक्षा का आयोजन किया गया, जिसमें कोरोना संक्रमित छात्रा ने भी परीक्षा दी.
इस परीक्षा में करीब 190 छात्र-छात्राएं शामिल हुये. वहीं परीक्षा से एक दिन पहले एक छात्रा कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई. उसको मेडिकल कॉलेज के कोविड-19 वार्ड में ही परीक्षा दिलाई गई. कोविड-19 पीड़ित छात्रा को सीसीटीवी की नजर में ही एक्जाम कराया गया.
एएमयू के जनसंपर्क अधिकारी उमर पीरजादा ने बताया कि विश्वविद्यालय ने परीक्षा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से कराने की व्यवस्था कर रखी है. स्वास्थ्य कर्मियों ने संक्रमित छात्रा को कोविड-19 वार्ड में कॉपी और पेपर उपलब्ध कराया. परीक्षा के बाद छात्रा ने मोबाइल फोन के माध्यम से उत्तर पुस्तिका के सभी प्रश्नों के फोटो पोर्टल पर अपलोड कर दिया. वहीं उसकी कॉपी सील कवर में रखवा दी गई. तीन घंटे के पेपर के दौरान छात्रा पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी गई.
एएमयू जनसंपर्क विभाग के उमर पीरजादा ने बताया कि एमसीआई और इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के दिशा निर्देशों का पूरा पालन करते हुए परीक्षा आयोजित कराई गई. उन्होंने बताया कि छात्रों का कैरियर ध्यान में रखते हुए सभी प्रोटोकॉल का पालन किया गया. परीक्षा में 190 छात्र-छात्रा शामिल हुये. वहीं कोविड-19 पॉजिटिव छात्रा ने भी कोविड वार्ड में ऑफलाइन परीक्षा दी है. इस तरह से परीक्षा कराने का मामला अभी तक सामने नहीं आया है.