महाराजगंजः जिले के सदर कोतवाली थाने में तैनात एक सिपाही ने रात में ड्यूटी लगाने से नाराज होकर मुंशी से मारपीट कर ली. पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह मुंशी को बचाया. पीड़ित मुंशी की तहरीर पर सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर लिया गया है.
सदर कोतवाली क्षेत्र में देवरिया जिले का निवासी सिपाही राजेश कुमार, जिसकी ड्यूटी मंगलवार की रात्रि गस्त में लगी हुई थी. रात्रि में ड्यूटी लगने से नाराज सिपाही को इस कदर गुस्सा आ गया कि ड्यूटी लगाने वाले मुंशी के आवास पर पहुंचकर राइफल की बट से मारकर दरवाजा तोड़ दिया. साथ ही मुंशी पर हमला कर दिया. मुंशी उमेश कुमार ने शोर मचाया तो मौके पर और पुलिसकर्मी पहुंच गए.
इसे भी पढ़ें- नशे में धुत इंस्पेक्टर ने वेटर के साथ कुकर्म करने की कोशिश की
मुंशी उमेश कुमार की तहरीर पर आरोपी सिपाही राजेश प्रसाद के खिलाफ मारपीट करने तथा जान से मारने की धमकी देने के मामले में, मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने बताया कि थाने में आरक्षी द्वारा थाने के ही मुंशी को धमकाने, मारपीट करने, राइफल के बट से मारने का मामला प्रकाश में आया है. तत्काल आरोपी सिपाही को निलंबित कर दिया गया है.