आगरा: जिलेे के एक थाना बरहन में तैनात एक सिपाही बेलगाम हो गया. झगड़े की सूचना पर पहुंचे सिपाही ने युवक को बेरहमी से पीटा और उसकी 68 वर्षीय मां को चारपाई से धकेल दिया. युवक और उसकी मां को गंभीर चोटें आई हैं.
जिले के थाना बरहन में शनिवार देर रात कस्बा बरहन में सिपाही गश्त के लिए निकला था. इस दौरान युवकों के बीच में कहासुनी हो रही थी. वहां से गुजर रहे सिपाही ने गीतम कुमार निवासी अशोक नगर को पकड़ने का प्रयास किया तो वह भाग गया और अपने घर पर जाकर छुप गया. घर के बाहर सिपाही ने पहुंचकर उसकी मां लीलावती को चारपाई से धकेल दिया और घर के दरवाजे को जबरन धक्के मारकर खोल दिया. युवक को डंडे से बेरहमी से पीटा. सिपाही युवक को बेरहमी से तब तक पीटता रहा जब तक कि वह बेहोश नहीं हो गया. परिवारीजनों ने तमाम मिन्नते कीं, लेकिन सिपाही का दिल नहीं पसीजा.
शुक्रवार सुबह परिवारीजन थाना बरहन शिकायत करने के लिए पहुंचे तो बरहन पुलिस ने लिखित शिकायत दर्ज करने के बजाय पुलिसकर्मी के विरुद्ध कार्रवाई करने की बात कह दी. पूर्व में सिपाही अरुण कुमार ने एक ट्रक चालक के साथ जमकर मारपीट की थी, लेकिन वह चालक राजस्थान के धौलपुर का रहने वाला था. इसीलिए वह शिकायत करने की हिम्मत नहीं जुटा सका. वही इस संबंध में थानाध्यक्ष बरहन महेश सिंह ने बताया कि सिपाही की मौखिक शिकायत मिली है. जांच कर कार्रवाई की जा रही है.