अमरोहा: सरकार एक तरफ जहां किसानों की आय दोगुनी करने को लेकर बड़े-बड़े दावे कर रही है. वहीं दूसरी तरफ सरकारी अधिकारी किसानों को जेल भेज कर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. बुधवार को जिले में बदोबस्त अधिकारी चकबंदी नितिन चौहान पहुंचे. जहां अधिकारी ने किसानों को गुंडा बना कर जेल में भिजवाने और गोली मरवाने की खुली धमकी दी है. किसी ने चकबंदी अधिकारी का वीडियो बना लिया, जो आजकल चर्चा में है.
किसानों की राय लेने पहुंचे चकबंदी अधिकारी
सप्ताह भर पहले कुछ चुनिदा लोगों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर पैमाइश कराने की मांग की. डीएम उमेश मिश्र के आदेश पर बुधवार को बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी किसानों की राय लेने गंगेश्वरी के मजरा फूलपुर में प्रधान के यहां पहुंचे. चकबंदी अधिकारियों के आने की सूचना पर किसान एकत्रित हो गए. वहां मौजूद एक किसान ने अधिकारियों से कहा कि 80 फीसद किसान खेतों में गन्ने की बुवाई कर लागत भी काफी लगा चुके हैं. ऐसे में पैमाइश होने से किसानों को काफी नुकसान होगा.
किसानों को दी जान से मारने की धमकी
किसानों का आरोप है कि अधिकारी किसान के सवाल से भड़क गए, जिसके बाद उन्होंने किसान से कहा कि चार पेपर फाड़ कर तुझे गुंडा बनवाकर जेल भिजवा दूंगा और जेल में गोली से मरवा दूंगा. इस पर किसानों ने जमकर हंगामा किया. हंगामा बढ़ता देखकर बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी नितिन चौहान गाड़ी में बैठकर वहां से निकल गए. किसी ने इस हंगामे और जान से मरवाने की धमकी का वीडियो बना लिया था जो अब सामने आया है.