संतकबीरनगर : जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के ऊपर पुलिस ने आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में दर्जनों कार्यकर्ताओं के ऊपर मुकदमा दर्ज किया है. दरअसल, कांग्रेस कार्यकर्ता बिना परमिशन के एक निजी होटल में बैठक कर रहे थे. पुलिस को जब इसकी भनक लगी तो मौके पर पुलिस बल पहुंचकर लोगों को होटल से बाहर खदेड़ा.
मामला संतकबीर नगर जिले का है. यहां पर कांग्रेस की पूर्वांचल प्रभारी सचिन नायक आए हुए थे. बैठक की बात जैसे ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पता चली वैसे ही होटल पर सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं का काफिला पहुंच गया.
बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं ने संतकबीर नगर जिले से घोषित प्रत्याशी परवेज खान का विरोध करना शुरू कर दिया. इसके बाद मामला बढ़ गया और इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को हो गई, जिसके बाद होटल पर पुलिस बल पहुंच गई और बैठक का परमिशन मांगने लगी. परमिशन न होने के कारण कांग्रेस कार्यकर्ता पर सीओ सदर रमेश कुमार ने आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के ऊपर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया.