ETV Bharat / briefs

'सेवा सत्याग्रह' राजनीति नहीं कुव्यवस्था के खिलाफ जंग है: कांग्रेस

कांग्रेस के प्रदेश सचिव सुशील पासी एक दिवसीय दौरे पर बाराबंकी पहुंचे. सुशील पासी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘सेवा सत्याग्रह’ राजनीति नहीं है,बल्कि यह कुव्यवस्था के खिलाफ जंग है. सुशील पासी ने आरोप लगाया कि भाजपा ने लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों के लिए कुछ नहीं किया.

etv bharat
"सेवा सत्याग्रह" राजनीति नही बल्कि कुव्यवस्था के खिलाफ जंग है-कांग्रेस प्रदेश सचिव
author img

By

Published : Jun 10, 2020, 10:33 PM IST

बाराबंकी: कांग्रेस का ‘सेवा सत्याग्रह’ राजनीति नहीं, बल्कि यह कुव्यवस्था के खिलाफ जंग है. ये कहना है कांग्रेस के प्रदेश सचिव सुशील पासी का. दरअसल सुशील पासी बुधवार को बाराबंकी में इस आंदोलन को धार देने आए थे. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की इस कुव्यवस्था के खिलाफ उनकी पार्टी पूरे देश में आंदोलन कर रही है, बाकी की पार्टियां तो भाजपा की हां में हां मिला रही हैं.


कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की गिरफ्तारी के बाद से कांग्रेस लगातार आंदोलन कर रही है. सेवा सत्याग्रह को धार देने के लिए बुधवार को पार्टी के प्रदेश सचिव सुशील पासी पहुंचे और उन्होंने कांग्रेस की रसोई देखी. इस दौरान ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने न केवल भाजपा बल्कि सपा और बसपा पर भी निशाना साधा.

'बीजेपी ने प्रवासी मजदूरों के लिए कुछ नहीं किया'
सुशील पासी ने आरोप लगाया कि भाजपा ने लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों के लिए कुछ नहीं किया. उन्होंने कहा कि केवल चावल और गेहूं देकर मजदूरों की कौन सी मदद की है, जबकि कांग्रेस ने बना बनाया भोजन प्रवासी मजदूरों को दिया. कांग्रेस के इस सेवाभाव को भाजपा अपराध मान रही है. यही वजह है कि प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को जेल में बंद कर रखा है. साथ ही तमाम कार्यकर्ताओं पर मुकदमे कर दिए गए.

इसे भी पढ़ें: COVID-19: यूपी में 28 नए मरीज आये सामने, आंकड़ा पहुंचा 11363

'आंदोलन आगे भी रहेगा जारी'
सुशील पासी ने कहा कि उनका यह आंदोलन लगातार जारी रहेगा. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की रसोई को देखा और जिलाध्यक्ष मो. मोहसिन, तनुज पूनिया, नगर अध्यक्ष राजेंद्र वर्मा, मुइनुद्दीन अंसारी आदि को आंदोलन को और तेज करने की हिदायत दी.

बाराबंकी: कांग्रेस का ‘सेवा सत्याग्रह’ राजनीति नहीं, बल्कि यह कुव्यवस्था के खिलाफ जंग है. ये कहना है कांग्रेस के प्रदेश सचिव सुशील पासी का. दरअसल सुशील पासी बुधवार को बाराबंकी में इस आंदोलन को धार देने आए थे. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की इस कुव्यवस्था के खिलाफ उनकी पार्टी पूरे देश में आंदोलन कर रही है, बाकी की पार्टियां तो भाजपा की हां में हां मिला रही हैं.


कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की गिरफ्तारी के बाद से कांग्रेस लगातार आंदोलन कर रही है. सेवा सत्याग्रह को धार देने के लिए बुधवार को पार्टी के प्रदेश सचिव सुशील पासी पहुंचे और उन्होंने कांग्रेस की रसोई देखी. इस दौरान ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने न केवल भाजपा बल्कि सपा और बसपा पर भी निशाना साधा.

'बीजेपी ने प्रवासी मजदूरों के लिए कुछ नहीं किया'
सुशील पासी ने आरोप लगाया कि भाजपा ने लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों के लिए कुछ नहीं किया. उन्होंने कहा कि केवल चावल और गेहूं देकर मजदूरों की कौन सी मदद की है, जबकि कांग्रेस ने बना बनाया भोजन प्रवासी मजदूरों को दिया. कांग्रेस के इस सेवाभाव को भाजपा अपराध मान रही है. यही वजह है कि प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को जेल में बंद कर रखा है. साथ ही तमाम कार्यकर्ताओं पर मुकदमे कर दिए गए.

इसे भी पढ़ें: COVID-19: यूपी में 28 नए मरीज आये सामने, आंकड़ा पहुंचा 11363

'आंदोलन आगे भी रहेगा जारी'
सुशील पासी ने कहा कि उनका यह आंदोलन लगातार जारी रहेगा. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की रसोई को देखा और जिलाध्यक्ष मो. मोहसिन, तनुज पूनिया, नगर अध्यक्ष राजेंद्र वर्मा, मुइनुद्दीन अंसारी आदि को आंदोलन को और तेज करने की हिदायत दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.