ETV Bharat / briefs

सैनिकों की शहादत के लिए बीजेपी की नीतियां जिम्मेदार : कांग्रेस सांसद - सुलतानपुर

चुनाव को लेकर राजनीतिक दल एक दूसरे को घेरने में लगे हैं. ऐसे में सैनिकों की शहादत को भी पार्टियां भुनाने में लगी हैं. सुलतानपुर से कांग्रेस के प्रत्याशी ने सैनिकों के शहीद होने पर भाजपा की नीतियों को जिम्मेदार बताया.

etv bharat
author img

By

Published : Apr 9, 2019, 5:06 PM IST

सुलतानपुर : शहीद सैनिकों पर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. पार्टियां लगातार एक-दूसरे पर आरोप लगाने में लगी हैं. मंगलवार को जनपद से कांग्रेस प्रत्याशी संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी के कार्यकाल में सबसे ज्यादा सैनिक शहीद हुए हैं. इसके लिए सीधे तौर पर भाजपा की नीतियां जिम्मेदार हैं.

पत्रकारों से बात करते कांग्रेस सांसद.


जिला मुख्यालय पर स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी डॉक्टर संजय सिंह ने देश में राष्ट्र विरोधी तत्वों की सक्रियता के लिए सीधे तौर पर भारतीय जनता पार्टी की नीतियों को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय में सैनिकों की इतनी मृत्यु नहीं होती थी. जितनी भाजपा कार्यकाल में हुई है.


रिकॉर्ड सैनिकों की मौत होने की बात कहते हुए उन्होंने इसका ठीकरा भारतीय जनता पार्टी पर फोड़ा है और कहा कि केंद्र सरकार और जम्मू कश्मीर में भाजपा का ही शासन था फिर ऐसा क्यों हुआ. डॉ संजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस की नीति ऐसी होती है जिससे बातचीत कर विवादों का समाधान कराया जा सके. कांग्रेस आक्रामक रुख अख्तियार करने की विरोधी पार्टी रही है. इसीलिए देश में लंबे समय तक उसने राज किया है.


कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की तरफ से 2014 में जो घोषणा पत्र आया था. उस पर 2019 में कोई बयान नहीं दिया गया है. कितने काम किए गए हैं. घोषणा पत्र के कितने वादे अमल में आए हैं. इस पर कोई जवाब नहीं दिया गया है. सांसद संजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी को लफ्फाजी बयान देने के लिए जिम्मेदार बताया. भाजपा केवल लफ्फाजी बयान जारी करती है. सच्चाई से कोसों दूर रहती है. उनका कहना था कि कांग्रेस के शासन में कश्मीर में सबसे ज्यादा शांति थी. नक्सलवाद कम था.


सांसद संजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने ही भारत को आजादी दिलाई. भारत को एक स्वरूप दिया है . भारतीय जनता पार्टी सबसे अधिक दिनों तक इसी कार्यकाल में रही. कांग्रेस ने देश का कुशल संचालन किया है. उन्होंने दावा किया कि फिर से कांग्रेस आएगी और बेहतरीन योजनाओं का संचालन किया जाएगा.

सुलतानपुर : शहीद सैनिकों पर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. पार्टियां लगातार एक-दूसरे पर आरोप लगाने में लगी हैं. मंगलवार को जनपद से कांग्रेस प्रत्याशी संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी के कार्यकाल में सबसे ज्यादा सैनिक शहीद हुए हैं. इसके लिए सीधे तौर पर भाजपा की नीतियां जिम्मेदार हैं.

पत्रकारों से बात करते कांग्रेस सांसद.


जिला मुख्यालय पर स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी डॉक्टर संजय सिंह ने देश में राष्ट्र विरोधी तत्वों की सक्रियता के लिए सीधे तौर पर भारतीय जनता पार्टी की नीतियों को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय में सैनिकों की इतनी मृत्यु नहीं होती थी. जितनी भाजपा कार्यकाल में हुई है.


रिकॉर्ड सैनिकों की मौत होने की बात कहते हुए उन्होंने इसका ठीकरा भारतीय जनता पार्टी पर फोड़ा है और कहा कि केंद्र सरकार और जम्मू कश्मीर में भाजपा का ही शासन था फिर ऐसा क्यों हुआ. डॉ संजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस की नीति ऐसी होती है जिससे बातचीत कर विवादों का समाधान कराया जा सके. कांग्रेस आक्रामक रुख अख्तियार करने की विरोधी पार्टी रही है. इसीलिए देश में लंबे समय तक उसने राज किया है.


कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की तरफ से 2014 में जो घोषणा पत्र आया था. उस पर 2019 में कोई बयान नहीं दिया गया है. कितने काम किए गए हैं. घोषणा पत्र के कितने वादे अमल में आए हैं. इस पर कोई जवाब नहीं दिया गया है. सांसद संजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी को लफ्फाजी बयान देने के लिए जिम्मेदार बताया. भाजपा केवल लफ्फाजी बयान जारी करती है. सच्चाई से कोसों दूर रहती है. उनका कहना था कि कांग्रेस के शासन में कश्मीर में सबसे ज्यादा शांति थी. नक्सलवाद कम था.


सांसद संजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने ही भारत को आजादी दिलाई. भारत को एक स्वरूप दिया है . भारतीय जनता पार्टी सबसे अधिक दिनों तक इसी कार्यकाल में रही. कांग्रेस ने देश का कुशल संचालन किया है. उन्होंने दावा किया कि फिर से कांग्रेस आएगी और बेहतरीन योजनाओं का संचालन किया जाएगा.

Intro:शीर्षक : सैनिक शहादत पर सियासत : कांग्रेस सांसद बोले, भाजपा कार्यकाल में शहीद हुए सर्वाधिक सैनिक।


सुल्तानपुर में देश की आन बान और शान पर शहीद होने वाले सैनिकों की शहादत पर सियासत शुरू हो गई है। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद रहे संजय सिंह ने शहीदों की संख्या में बढ़ोतरी के लिए भारतीय जनता पार्टी की नीतियों को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकाल में सर्वाधिक सैनिक शहीद हुए हैं । इसके लिए सीधे तौर पर भाजपा की नीतियां जिम्मेदार हैं । कांग्रेस की जीत होने पर बातचीत के जरिए राष्ट्रीय विवादों का समाधान कराया जाएगा । कांग्रेस के मेनिफेस्टो में धारा 124 ए को खत्म करने के सवाल पर डॉ संजय सिंह ने जवाब देते हुए यह बातें कहीं। सांसद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रवाद को उठाकर देश की जनता को गुमराह कर रही है।






Body:कांग्रेस की तरफ से लोकसभा चुनाव से पूर्व जारी मेनिफेस्टो में एक्ट 134 ए को खत्म करने की बात कही गई है ।.सुल्तानपुर जिला मुख्यालय पर स्थित अपने समाधान आवास पर संबोधित करते हुए कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी डॉक्टर संजय सिंह ने देश में राष्ट्र विरोधी तत्वों की सक्रियता के लिए सीधे तौर पर भारतीय जनता पार्टी की नीतियों को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय में सैनिकों की इतनी मृत्यु नहीं होती थी। जितनी भाजपा कार्यकाल में हुई है। रिकॉर्ड सैनिकों की मौत होने की बात कहते हुए उन्होंने इसका ठीकरा भारतीय जनता पार्टी पर फोड़ा है। कहा कि केंद्र सरकार और जम्मू कश्मीर में भाजपा का ही शासन था फिर ऐसा क्यों हुआ। डॉ संजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस की नीति ऐसी होती है जिससे बातचीत कर विवादों का समाधान कराया जा सके । कांग्रेस आक्रामक रुख अख्तियार करने की विरोधी पार्टी रही है। इसीलिए देश में लंबे समय तक उसने राज किया है। कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की तरफ से 2014 में जो घोषणा पत्र आया था। उस पर 2019 में कोई बयान नहीं दिया गया है। कितने काम किए गए हैं। घोषणा पत्र के कितने वादे अमल में आए हैं। इस पर कोई जवाब नहीं दिया गया है।


Conclusion:कांग्रेस प्रत्याशी एवं सांसद संजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी को लफ्फाजी बयान देने के लिए जिम्मेदार बताया।। कहा कि भाजपा केवल लफ्फाजी बयान जारी करती है। सच्चाई से कोसों दूर रहती है। सांसद संजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने ही भारत को आजादी दिलाई। भारत को एक स्वरूप दिया है । भारतीय जनता पार्टी सबसे अधिक दिनों तक इसी कार्यकाल में रही। कांग्रेस ने देश का कुशल संचालन किया है। उन्होंने दावा किया कि फिर से कांग्रेस आएगी और बेहतरीन योजनाओं का संचालन किया जाएगा।

आशुतोष मिश्रा 94 15049 256
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.