ETV Bharat / briefs

कांग्रेस नेता ने पीएम से किए सवाल, देशवासियों की जान बचाने की लगाई गुहार - प्रयागराज हिंदी खबरें

प्रयागराज में कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने पीएम नरेंद्र मोदी से देशवासियों की जान बचाने की अपील की है. साथ ही उन्होंने पीएम मोदी द्वारा बाहर देशों में वैक्सीन भेजने को लेकर भी सवाल उठाए हैं.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : Apr 24, 2021, 2:44 AM IST

प्रयागराज: कोरोना महामारी ने इस वक्त पूरे देश में तबाही मचा रखी है. हर तरफ से कोरोना से मरने वालों की खबरें आ रही हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए विपक्षी पार्टी के नेता सरकार पर तंज कस रहे हैं. इसी कड़ी में प्रयागराज में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए पीएम मोदी से देशवासियों की जान बचाने की गुहार लगाई है.

कांग्रेस नेता ने सरकार पर साधा निशाना

कांग्रेसी नेता और पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी ने देश भर में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या के साथ ही लगातार हो रही मौतों पर चिंता जताई है. उन्होंने सरकार द्वारा बिना सोचे समझे ऑक्सीजन और वैक्सीन को दूसरे देशों में निर्यात करने को लेकर सवाल उठाया है. उनका आरोप है कि सरकार ने बिना विचार किये ऑक्सीजन और वैक्सीन को दूसरे देशों को निर्यात कर दिया है. जिसका खामियाजा आज देशवासियों को भुगतना पड़ रहा है. आज महामारी के बढ़ते संक्रमण की वजह से देश में हाहाकार मचा हुआ है. प्रमोद तिवारी ने यह भी आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार की लापरवाही की वजह से ही आज देश भर में हालात बेकाबू हो गए हैं. उनका कहना है कि लोगों को अस्पताल में इलाज नहीं मिल पा रहा है. श्मशानऔर कब्रिस्तान में लोगों की भीड़ बढ़ गयी है. 14 महीने का वक्त मिलने के बावजूद सरकार ने संसाधन बढ़ाने की कोई कोशिश नहीं की. जिससे हालात बेकाबू हो गए हैं.

गरीबों को 75 सौ रुपये देने की मांग

कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी से मांग की है कि वो गरीब मजदूरों और बेरोजगारों को 75 सौ रुपये महीने का भत्ता दें. उन्होंने कहा कि सरकार गरीबों को साढ़े सात हजार रुपये महीना देकर घरों में रहने की अपील करे. जिससे लोग घरों में रहकर दाल-रोटी खा सके और महामारी से अपनी जान बचा सकें. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ऑक्सीजन और अस्पतालों में बेड के पर्याप्त इंतजाम करें. सरकार देशवासियों को वैक्सीन लगाने के साथ ही लोगों को जरूरी दवाएं भी उपलब्ध करवाए.

प्रयागराज: कोरोना महामारी ने इस वक्त पूरे देश में तबाही मचा रखी है. हर तरफ से कोरोना से मरने वालों की खबरें आ रही हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए विपक्षी पार्टी के नेता सरकार पर तंज कस रहे हैं. इसी कड़ी में प्रयागराज में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए पीएम मोदी से देशवासियों की जान बचाने की गुहार लगाई है.

कांग्रेस नेता ने सरकार पर साधा निशाना

कांग्रेसी नेता और पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी ने देश भर में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या के साथ ही लगातार हो रही मौतों पर चिंता जताई है. उन्होंने सरकार द्वारा बिना सोचे समझे ऑक्सीजन और वैक्सीन को दूसरे देशों में निर्यात करने को लेकर सवाल उठाया है. उनका आरोप है कि सरकार ने बिना विचार किये ऑक्सीजन और वैक्सीन को दूसरे देशों को निर्यात कर दिया है. जिसका खामियाजा आज देशवासियों को भुगतना पड़ रहा है. आज महामारी के बढ़ते संक्रमण की वजह से देश में हाहाकार मचा हुआ है. प्रमोद तिवारी ने यह भी आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार की लापरवाही की वजह से ही आज देश भर में हालात बेकाबू हो गए हैं. उनका कहना है कि लोगों को अस्पताल में इलाज नहीं मिल पा रहा है. श्मशानऔर कब्रिस्तान में लोगों की भीड़ बढ़ गयी है. 14 महीने का वक्त मिलने के बावजूद सरकार ने संसाधन बढ़ाने की कोई कोशिश नहीं की. जिससे हालात बेकाबू हो गए हैं.

गरीबों को 75 सौ रुपये देने की मांग

कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी से मांग की है कि वो गरीब मजदूरों और बेरोजगारों को 75 सौ रुपये महीने का भत्ता दें. उन्होंने कहा कि सरकार गरीबों को साढ़े सात हजार रुपये महीना देकर घरों में रहने की अपील करे. जिससे लोग घरों में रहकर दाल-रोटी खा सके और महामारी से अपनी जान बचा सकें. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ऑक्सीजन और अस्पतालों में बेड के पर्याप्त इंतजाम करें. सरकार देशवासियों को वैक्सीन लगाने के साथ ही लोगों को जरूरी दवाएं भी उपलब्ध करवाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.