ETV Bharat / briefs

प्रियंका गांधी ने मोदी पर कसा तंज: कहा, 56 इंच के सीने में दिल भी है या नहीं - एससी-एसटी एक्ट

शुक्रवार को जिले से कांग्रेस प्रत्याशी रामाकांत यादव के समर्थन में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने जनसभा तो संबोधित कर वोट मांगे. वहीं उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम दुनियाभर में घूम सकते हैं अमेरिका, पाकिस्तान और चीन जा सकते हैं. वहां अपना मुंह दिखा सकते हैं लेकिन जनता के सामने आने की हिम्मत नहीं है.

अब तक के सबसे कायर प्रधानमंत्री हैं मोदी :प्रियंका गांधी
author img

By

Published : May 10, 2019, 11:10 PM IST

भदोही: शुक्रवार को जिले से कांग्रेस प्रत्याशी रामाकांत यादव के समर्थन में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने जनसभा तो संबोधित किया. वहीं उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि आज संविधान को दुर्बल बनाया जा रहा है. वहीं एससी-एसटी एक्ट को बदल दिया गया तो प्रधानमंत्री ने जी ने क्या किया. बस कायर की तरह अपने बंगले में छुपे रहे और एक शब्द नहीं बोला.

प्रियंका गांधी ने जनसभा को किया संबोधित.


जानिए क्या कहा प्रियंका गांधी ने

  • देशभर से किसान नंगे पैर आए. पैरों पर छाले हुए हुए उनके दरवाजे तक आए, लेकिन पीएम बाहर निकले भी नहीं क्योंकि वो कायर हैं.
  • उन्होंने कहा क्योंकि वो जनता को जबाव देना नहीं जानते
  • वहीं उन्होंने कहा प्रधानमंत्री ने जनता के लिए कुछ किया ही नहीं. केवल झूठे वचन दिए.
  • पीएम दुनियाभर में घूम सकते हैं अमेरिका, पाकिस्तान और चीन जा सकते हैं. वहां अपना मुंह दिखा सकते हैं लेकिन जनता के सामने आने की हिम्मत नहीं है.
  • इतने कायर, कमजोर प्रधानमंत्री मैंने जिन्दगी में नहीं देखे.
  • अपने 56 इंच के सीने की बात करते हैं. मैं जानना चाहती हूं उस 56 इंच के सीने के अंदर दिल भी है या नहीं.
  • उन्होंने कहा अपने दिल की नाप बताईये. क्योंकि हिदुंस्तान को आपका दिल नहीं दिख रहा.
  • आप जनता के हमदर्द नहीं हैं आप तो अपने उद्योगपति दोस्तों के हमदर्द हैं अपनी सत्ता के हमदर्द हैं.

भदोही: शुक्रवार को जिले से कांग्रेस प्रत्याशी रामाकांत यादव के समर्थन में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने जनसभा तो संबोधित किया. वहीं उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि आज संविधान को दुर्बल बनाया जा रहा है. वहीं एससी-एसटी एक्ट को बदल दिया गया तो प्रधानमंत्री ने जी ने क्या किया. बस कायर की तरह अपने बंगले में छुपे रहे और एक शब्द नहीं बोला.

प्रियंका गांधी ने जनसभा को किया संबोधित.


जानिए क्या कहा प्रियंका गांधी ने

  • देशभर से किसान नंगे पैर आए. पैरों पर छाले हुए हुए उनके दरवाजे तक आए, लेकिन पीएम बाहर निकले भी नहीं क्योंकि वो कायर हैं.
  • उन्होंने कहा क्योंकि वो जनता को जबाव देना नहीं जानते
  • वहीं उन्होंने कहा प्रधानमंत्री ने जनता के लिए कुछ किया ही नहीं. केवल झूठे वचन दिए.
  • पीएम दुनियाभर में घूम सकते हैं अमेरिका, पाकिस्तान और चीन जा सकते हैं. वहां अपना मुंह दिखा सकते हैं लेकिन जनता के सामने आने की हिम्मत नहीं है.
  • इतने कायर, कमजोर प्रधानमंत्री मैंने जिन्दगी में नहीं देखे.
  • अपने 56 इंच के सीने की बात करते हैं. मैं जानना चाहती हूं उस 56 इंच के सीने के अंदर दिल भी है या नहीं.
  • उन्होंने कहा अपने दिल की नाप बताईये. क्योंकि हिदुंस्तान को आपका दिल नहीं दिख रहा.
  • आप जनता के हमदर्द नहीं हैं आप तो अपने उद्योगपति दोस्तों के हमदर्द हैं अपनी सत्ता के हमदर्द हैं.
Intro:भदोही में कांग्रेस प्रत्याशी रामाकांत यादव के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके नीतियों पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में किसी को फायदा हो या ना हो लेकिन प्रचार को किया गया जब जब मैं गंगा यात्रा पर निकली थी तो भदोही में वहां वहां मेरी बुनकरों और शिक्षामित्र के कुछ साथियों से बात हुई बुनकर की हालत देख मैं दंग थी ना उसके घर के ऊपर छत था और ना शिक्षामित्रों को किसी से कोई उम्मीद बची थी भाजपा सरकार की नीतियां बिना सोचे समझे लागू होती है नोटबंदी के बाद काला धन वापस नहीं आया


Body:नोट बंदी से 50 लाख रोजगार खत्म हुआ मनरेगा को खोखला बना दिया गया नौजवानों को ना शहर में रोजगार मिला ना गांव में जीएसटी की वजह से छोटे कारोबारी परेशान हैं कालीन उद्योग जीएसटी से परेशान है भाजपा सरकार ने काली इंडस्ट्री को धराशाई कर दिया यहां के बुनकर जो कि कभी आकर सिरमौर हुआ करते थे आज खाने को तरस रहे हैं सरकार की हर नीति जनविरोधी निकली यूपी में किसान परेशान है किसान को बीज खाद समय से नहीं मिल रहा है जब मैं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में प्रचार के लिए गई तो वहां एक आलू के किसान से मेरी मुलाकात हुई उसने बताया कि जितने की बीज जाती है उतनी तो लागत भी नहीं होती किसान कर्ज में डूब रहा है और आत्महत्या कर रहा है लेकिन प्रधानमंत्री को पूजी पतियों की पड़ी है पूंजीपति तो पैसे लेकर विदेश चले जाते हैं और किसान जेल जब हमारी सरकार आएगी तो हम ऐसे नियम लाएंगे कि किसान कभी जेल नहीं जाएगा


Conclusion:किसी भी किसान को बीमा का ₹1 फायदा नहीं हुआ जबकि कंपनियों को जो बीमा कराने वाली थी वह 10000 करोड रुपए ले कर चली गई ऐसे में देश का कितना विकास हो रहा है और किसान का कितना अंदाजा लगाया जा सकता है प्रधानमंत्री अपने आप को गरीब किसान दलितों के हितैषी मानते हैं लेकिन 5 साल के कार्यकाल में कभी भी हुआ किसी भी आम नागरिक से नहीं मिले ना ही वह अपनी संसदीय क्षेत्र के लोगों से कभी मिलते हैं और ना ही बात करते हैं जबकि आप अमेठी के किसी भी व्यक्ति से पूछ लेंगे तो आपको पता चल जाएगा कि राजीव गांधी किस तरह के प्रधानमंत्री थे 70 बरस पुराने पुल ऊपर चाइनीस लाइट लगाकर फोटो खिंचवाना विकास नहीं होता है हमने वाराणसी में 150 km सड़क बनाने का वादा किया मोदी ने 15 km सड़क बनाया जो एयरपोर्ट से वाराणसी जाता है
जब हमारी सरकार आएगी तो लोगों के कारोबार उजाड़ने वाली जीएसटी को हम सरल बनाएंगे इतने कायर और कमजोर पीएम मैंने अपने जीवन में नहीं देखा पीएम सत्ता और उद्योगपतियों के हमदर्द है जब लोग प्रदर्शन करते हुए दिल्ली पहुंचते हैं तो यह कायर प्रधानमंत्री अपने घरों से बाहर नहीं निकलता और ना ही उनसे मिलते हैं वह कहते हैं कि उनके पास 56 इंच का सीना है लेकिन क्या उस 56 इंच के सीने में कितना बड़ा दिल है वह बताएंगे
दीपू पांडेय
विसुअल ftp पर
up_bhadohi_priyanka gandhi _kayar pm
naam se 2 file hai
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.