मेरठ: लोकसभा चुनाव के लिए मतदान नजदीक हैं. ऐसे में सभी पार्टी के नेता मतदाताओं को लुभाने में लगे हुए हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस भी पश्चिम उत्तर प्रदेश में अपनी पकड़ को मजबूत करने में लगी हुई है. मेरठ में कांग्रेस ने रविवार को एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया. इसमें पश्चिम उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी इंदर मोहन सिंह ने कहा कि अगर केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनी तो पश्चिम उत्तर प्रदेश में जल्द ही हाई कोर्ट बेंच की स्थापना की जाएगी. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार पर दबाव भी बनाया जाएगा.
उन्होंने यह भी कहा कि अगर कांग्रेस केंद्र में आई तो उत्तर प्रदेश के किसानों की समस्याओं को भी हल किया जाएगा. समय पर किसानों का भुगतान किया जाएगा. इसके साथ ही बंद पड़ी चीनी मिलों को भी दोबारा खोला जाएगा. इसके साथ भाजपा ने अपने कार्यकाल में जो भी घोटाले किए हैं उन्हें उजागर किया जाएगा. कांग्रेस के प्रभारी का यह भी कहना था कि अगर कांग्रेस आई तो किशनगढ़ में जिस तरीके से हवाई सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं ठीक उसी तरीके से मेरठ में भी हवाई सुविधाएं प्रदान की जाएगी.
उत्तर प्रदेश में वापसी के लिए बरकरार कांग्रेस इस समय अपनी अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है. हालांकि कांग्रेस के प्रभारी इस बार उत्तर प्रदेश में अच्छी सीटें आने का दावा कर रहे हैं. इसके साथ ही कांग्रेस का यह भी कहना है कि कांग्रेस पार्टी इस बार विकास के दम पर चुनाव लड़ेगी.