ETV Bharat / briefs

एटा ओवर ब्रिज हादसा: कंपनी ने मृतक के परिजनों को दिए पांच-पांच लाख रुपये - एटा हादसे में मुआवजा

यूपी के एटा में हुए ओवरब्रिज हादसे में मृतक के परिजनों को पांच-पांच लाख की आर्थिक मदद दी गई है. इस मामले में एफआईआर दर्ज कर पुलिस कार्रवाई कर रही है.

ETAH NEWS
एटा ओवर ब्रिज हादसा
author img

By

Published : Jun 20, 2020, 6:08 PM IST

एटा: जिले में बीते शुक्रवार को हुए ओवरब्रिज हादसे में दो लोगों की मौत हो गई थी. ओवरब्रिज का निर्माण करा रही पीएनसी कंपनी ने मृतक के परिजनों को देने के लिये पांच-पांच लाख रुपये का चेक डीएम को दिया है. डीएम इस राशि को मृतक के परिजनों को सौंपेंगे. वहीं इस मामले में एफआईआर दर्ज कर नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया और पीएनसी के चार अधिकारियों को हिरासत में लिया गया है.

जानें पूरा मामला
दरअसल बीते शुक्रवार की शाम जिले के मलावन थाना क्षेत्र स्थित छछेना गांव के पास जीटी रोड पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज का एक हिस्सा गिर गया था. इसके नीचे पिकअप सवार दो लोग (नरेश और पुष्पेंद्र) दब गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

मामले की जांच में जुटी पुलिस
जिला प्रशासन और पुलिस की टीम ने रेस्क्यू कर मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. इस घटना में पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया तथा कार्यदायी संस्था पीएनसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी.

डीएम ने दी जानकारी
डीएम सुखलाल भारती ने बताया है कि इस पूरी घटना की मजिस्ट्रेट जांच की जा रही है. मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया है कि एनएचएआई तथा कार्यदायी संस्था पीएनसी के अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा कायम किया गया है. वहीं हाइड्रा का ड्राइवर, एनएचएआई तथा पीएनसी कंपनी के 4 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

एटा: जिले में बीते शुक्रवार को हुए ओवरब्रिज हादसे में दो लोगों की मौत हो गई थी. ओवरब्रिज का निर्माण करा रही पीएनसी कंपनी ने मृतक के परिजनों को देने के लिये पांच-पांच लाख रुपये का चेक डीएम को दिया है. डीएम इस राशि को मृतक के परिजनों को सौंपेंगे. वहीं इस मामले में एफआईआर दर्ज कर नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया और पीएनसी के चार अधिकारियों को हिरासत में लिया गया है.

जानें पूरा मामला
दरअसल बीते शुक्रवार की शाम जिले के मलावन थाना क्षेत्र स्थित छछेना गांव के पास जीटी रोड पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज का एक हिस्सा गिर गया था. इसके नीचे पिकअप सवार दो लोग (नरेश और पुष्पेंद्र) दब गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

मामले की जांच में जुटी पुलिस
जिला प्रशासन और पुलिस की टीम ने रेस्क्यू कर मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. इस घटना में पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया तथा कार्यदायी संस्था पीएनसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी.

डीएम ने दी जानकारी
डीएम सुखलाल भारती ने बताया है कि इस पूरी घटना की मजिस्ट्रेट जांच की जा रही है. मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया है कि एनएचएआई तथा कार्यदायी संस्था पीएनसी के अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा कायम किया गया है. वहीं हाइड्रा का ड्राइवर, एनएचएआई तथा पीएनसी कंपनी के 4 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.