ETV Bharat / briefs

जालौन: जिला अस्पताल की अव्यवस्था देख भड़के झांसी कमिश्नर, डॉक्टरों को लगाई फटकार - jalaun news

उत्तर प्रदेश के जालौन में झांसी मंडलायुक्त सुभाष चंद्र शर्मा पहुंचे. वहां पहुंचकर उन्होंने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. वहीं व्यवस्था सही नहीं मिलने के कारण डॉक्टरों को फटकार भी लगाई.

कमिश्नर ने लगाई फटकार
कमिश्नर ने लगाई फटकार
author img

By

Published : Aug 30, 2020, 4:14 PM IST

जालौन: जिले में दो दिवसीय दौरे पर आए झांसी मंडलायुक्त सुभाष चंद्र शर्मा ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. अव्यवस्थाओं को देख डॉक्टर्स को फटकार लगाई. वहीं कोरोना टेस्ट के लिए बनाए गए काउंटर को खुले में रखने पर मंडलायुक्त ने टेस्ट के लिए आए लोगों के साथ गैर जिम्मेदाराना व्यवहार के लिए डॉक्टर और कर्मचारियों को चेताया. इसके अलावा शुरू हुई ओपीडी सेवा में नियमित रूप से साफ सफाई न मिलने पर सख्त हिदायत देते हुए चेतावनी जारी की. इसके बाद राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई गए, जहां कोरोना संक्रमित के सेंसेटिव मरीजों का इलाज किया जा रहा है. मेडिकल कॉलेज में व्यवस्थाओं को दुरुस्त देख प्रधानाचार्य का हौसला अफजाई किया.

झांसी कमिश्नर सुभाष चंद शर्मा ने मीडिया को बताया कि शासन की मंशा है कि कोरोना संक्रमित मरीजों को इलाज के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए. इससे वह जल्दी स्वस्थ होकर घर जा सके. इसके लिए प्रशासन के उच्च अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गई है जो लगातार कोविड अस्पताल का निरीक्षण कर लोगों से राय जान रहे ताकि शासन को रिपोर्ट भेज सकें. इसी क्रम में सभी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर कोविड 19 कमांड सेंटर में उपलब्ध संसाधनों को लेकर बात की.

इसमें बताया गया कि जिले में कोरोना एक्टिव केसेस 200 के करीब हैं, जिसके लिए दो L1 हॉस्पिटल बनाए गए हैं. इसके अलावा सेंसिटिव मरीजों को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराकर इलाज किया जा रहा है, जहां 40 वेंटिलेटर की सुविधा उपलब्ध है. अधिकारियों के साथ जिला अस्पताल के निरीक्षण में कई खामियां सामने मिली. इसको लेकर डॉक्टर और स्टाफ को चेतावनी जारी की है.

कोरोना टेस्टिंग के लिए बनाए गए काउंटर को टीन शेड से कवर करने के लिए कहा गया है क्योंकि बारिश होने पर मरीज भीगता रहता है, जिससे संक्रमण फैलने का खतरा और बढ़ जाता है. साथ ही ओपीडी सेवा शुरू होते ही नियमित रूप से साफ सफाई देखने को नहीं मिली. इस पर ड्यूटी स्टाफ को नोटिस जारी करते हुए चेतावनी जारी की गई है.

झांसी कमिश्नर ने उच्च अधिकारियों के साथ मिलकर उरई नगर का दौरा किया, जिसमें लॉकडाउन के नियमों का पालन लोग करते हुए दिखाई दिए और अनावश्यक रूप से बाहर घूम रहे लोगों का चालान काटा गया.

जालौन: जिले में दो दिवसीय दौरे पर आए झांसी मंडलायुक्त सुभाष चंद्र शर्मा ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. अव्यवस्थाओं को देख डॉक्टर्स को फटकार लगाई. वहीं कोरोना टेस्ट के लिए बनाए गए काउंटर को खुले में रखने पर मंडलायुक्त ने टेस्ट के लिए आए लोगों के साथ गैर जिम्मेदाराना व्यवहार के लिए डॉक्टर और कर्मचारियों को चेताया. इसके अलावा शुरू हुई ओपीडी सेवा में नियमित रूप से साफ सफाई न मिलने पर सख्त हिदायत देते हुए चेतावनी जारी की. इसके बाद राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई गए, जहां कोरोना संक्रमित के सेंसेटिव मरीजों का इलाज किया जा रहा है. मेडिकल कॉलेज में व्यवस्थाओं को दुरुस्त देख प्रधानाचार्य का हौसला अफजाई किया.

झांसी कमिश्नर सुभाष चंद शर्मा ने मीडिया को बताया कि शासन की मंशा है कि कोरोना संक्रमित मरीजों को इलाज के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए. इससे वह जल्दी स्वस्थ होकर घर जा सके. इसके लिए प्रशासन के उच्च अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गई है जो लगातार कोविड अस्पताल का निरीक्षण कर लोगों से राय जान रहे ताकि शासन को रिपोर्ट भेज सकें. इसी क्रम में सभी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर कोविड 19 कमांड सेंटर में उपलब्ध संसाधनों को लेकर बात की.

इसमें बताया गया कि जिले में कोरोना एक्टिव केसेस 200 के करीब हैं, जिसके लिए दो L1 हॉस्पिटल बनाए गए हैं. इसके अलावा सेंसिटिव मरीजों को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराकर इलाज किया जा रहा है, जहां 40 वेंटिलेटर की सुविधा उपलब्ध है. अधिकारियों के साथ जिला अस्पताल के निरीक्षण में कई खामियां सामने मिली. इसको लेकर डॉक्टर और स्टाफ को चेतावनी जारी की है.

कोरोना टेस्टिंग के लिए बनाए गए काउंटर को टीन शेड से कवर करने के लिए कहा गया है क्योंकि बारिश होने पर मरीज भीगता रहता है, जिससे संक्रमण फैलने का खतरा और बढ़ जाता है. साथ ही ओपीडी सेवा शुरू होते ही नियमित रूप से साफ सफाई देखने को नहीं मिली. इस पर ड्यूटी स्टाफ को नोटिस जारी करते हुए चेतावनी जारी की गई है.

झांसी कमिश्नर ने उच्च अधिकारियों के साथ मिलकर उरई नगर का दौरा किया, जिसमें लॉकडाउन के नियमों का पालन लोग करते हुए दिखाई दिए और अनावश्यक रूप से बाहर घूम रहे लोगों का चालान काटा गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.