ETV Bharat / briefs

बस्ती: हाईटेक हुए लेखपाल, 684 को मिले लैपटॉप

शनिवार को जिले के मण्डलायुक्त ने एक समारोह में 684 लेखपालों को लैपटॉप बांटा. जिले में लैपटॉप वितरण के दौरान डीएम राजशेखर समेत विधायक भी मौजूद रहे.

author img

By

Published : Jun 29, 2019, 9:48 PM IST

बस्ती में हाईटेक हुए लेखपाल.

बस्ती: सरकार ने डिजिटल इंडिया के सपने को पूरा करने के तरफ एक कदम और बढ़ाते हुए लेखपालों को लैपटॉप से लैस कर दिया है. ऐसे में लेखपाल अब हाईटेक हो गए हैं. इसी क्रम में शनिवार को जिले के 684 लेखपालों को लैपटॉप दिया गया.

  • लेखपालों को काफी समय से लैपटॉप देने की कवायद चल रही थी.
  • लैपटॉप वितरण का कार्यक्रम शनिवार को बस्ती ऑडिटोरियम में किया गया.
  • सरकार की ओर से जिले के 684 लेखपालों को लैपटॉप दिया गया.
  • इस दौरान मंडलायुक्त अनिल सागर ने लेखपालों को लैपटॉप वितरण किया.
  • लैपटॉप वितरण में डीएम राजशेखर समेत विधायक मौजूद रहे.
    बस्ती में हाईटेक हुए लेखपाल.

मण्डलायुक्त अनिल सागर ने कहा कि-
लेखपालों को मोबाइल और लैपटॉप प्रदान करके सरकार ने उन्हें तकनीकी रूप से दक्ष बनाने की दिशा में अत्यंत सराहनीय कार्य किया है. उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था से लेखपाल ग्रामीण क्षेत्रों में काश्तकारों को उनके जमीन से सम्बन्धित दस्तावेजों के साथ ही अन्य प्रकार की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने में सक्षम हो सकेंगे.

काफी दिनों से लेखपाल असोसिएशन भी लैपटॉप की मांग कर रहा था, ताकि काम में आसानी हो सके. सरकार भी इसको लेकर संजीदा थी. लेखपाल सरकार द्वारा लैपटॉप उपलब्ध कराने के पीछे की मंशा को भंलीभांति समझें तभी वह इसका बेहतर उपयोग कर सकेंगे. लेखपाल रिटायर होने को हैं उनके बाद लैपटॉप नए नियुक्ति पाने वाले लेखपाल को दे दिया जाएगा.
-डॉ. राजशेखर, डीएम

बस्ती: सरकार ने डिजिटल इंडिया के सपने को पूरा करने के तरफ एक कदम और बढ़ाते हुए लेखपालों को लैपटॉप से लैस कर दिया है. ऐसे में लेखपाल अब हाईटेक हो गए हैं. इसी क्रम में शनिवार को जिले के 684 लेखपालों को लैपटॉप दिया गया.

  • लेखपालों को काफी समय से लैपटॉप देने की कवायद चल रही थी.
  • लैपटॉप वितरण का कार्यक्रम शनिवार को बस्ती ऑडिटोरियम में किया गया.
  • सरकार की ओर से जिले के 684 लेखपालों को लैपटॉप दिया गया.
  • इस दौरान मंडलायुक्त अनिल सागर ने लेखपालों को लैपटॉप वितरण किया.
  • लैपटॉप वितरण में डीएम राजशेखर समेत विधायक मौजूद रहे.
    बस्ती में हाईटेक हुए लेखपाल.

मण्डलायुक्त अनिल सागर ने कहा कि-
लेखपालों को मोबाइल और लैपटॉप प्रदान करके सरकार ने उन्हें तकनीकी रूप से दक्ष बनाने की दिशा में अत्यंत सराहनीय कार्य किया है. उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था से लेखपाल ग्रामीण क्षेत्रों में काश्तकारों को उनके जमीन से सम्बन्धित दस्तावेजों के साथ ही अन्य प्रकार की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने में सक्षम हो सकेंगे.

काफी दिनों से लेखपाल असोसिएशन भी लैपटॉप की मांग कर रहा था, ताकि काम में आसानी हो सके. सरकार भी इसको लेकर संजीदा थी. लेखपाल सरकार द्वारा लैपटॉप उपलब्ध कराने के पीछे की मंशा को भंलीभांति समझें तभी वह इसका बेहतर उपयोग कर सकेंगे. लेखपाल रिटायर होने को हैं उनके बाद लैपटॉप नए नियुक्ति पाने वाले लेखपाल को दे दिया जाएगा.
-डॉ. राजशेखर, डीएम

Intro:बस्ती न्यूज रिपोर्ट
प्रशांत सिंह
9171087094
8317019190

बस्ती: सरकार ने अपने डिजिटल इंडिया के सपने को पूरा कटने के तरफ एक कदम और बढ़ाते हुए लेखपालो को लैपटॉप से लैस कर दिया है. ऐसे में लेखपाल अब हाईटेक हो गए हैं. आज जिले के 684 लेखपालों को लैपटाप दिया गया.

दरअसल लेखपालों को काफी समय से लेपटाप देने की कवायद चल रही थी. सरकार की ओर से फिलहाल जिले के 684 लेखपालों के लिए लैपटाप दिया गया. लैपटाप वितरण का कार्यक्रम आज बस्ती ऑडिटोरियम में किया गया. इस दौरान मंडलायुक्त अनिल सागर ने लेखपालों को लैपटॉप वितरण किया. इस दौरान डीएम राजशेखर समेत विधायक मौजूद रहे.





Body:इस दौरान मण्डलायुक्त अनिल सागर ने कहा कि लेखपालों को मोबाइल एवं लैपटाप प्रदान करके सरकार ने उन्हें तकनीकी रूप से दक्ष बनाने की दिशा में अत्यन्त सराहनीय कार्य किया है. इस व्यवस्था से लेखपाल ग्रामीण क्षेत्रों में काश्तकारों को उनके जमीन से सम्बन्धित दस्तावेजों के साथ ही अन्य प्रकार की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में सक्षम हो सकेंगे.


साथ ही जिलाधिकारी डॉक्टर राजशेखर ने बताया कि काफी दिनों से लेखपाल असोसिएशन भी लैपटॉप की मांग कर रहा था ताकि काम में आसानी हो सके और सरकार भी इसको लेकर संजीदा थी. हालांकि डीएम ने कहा कि लेखपाल सरकार द्वारा लैपटॉप उपलब्ध कराने के पीछे मंशा को भंलीभांति समझें तभी वह इसका बेहतर उपयोग कर सकेंगे.




Conclusion:खसरा, खतौनी सहित विभिन्न प्रकार के दस्तावेजों को साथ लेकर चलने की जिम्मेदारी को अब तकनीकी रूप से विकसित करके ऑनलाइन कर दिया गया है. लैपटॉप मिलने से लेखपाल इसके सकारात्मक पहलुओं पर विशेष ध्यान दें पाएंगे. इससे डिजिटल काम आसानी से और तेजी से किये जा सकेंगे. डीएम ने ये भी बताया कि जो लेखपाल रिटायर होने को हैं उनके बाद लैपटॉप नए नियुक्ति पाने वाले लेखपाल को दे दिया जायेगा. कार्यक्रम में विधायक बस्ती सदर दयाराम चौधरी, विधायक रवि सोनकर , विधायक संजय प्रताप जयसवाल भी विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहे.


बाइट....मण्डलायुक्त, अनिल सागर
बाइट....डीएम, डॉ राजशेखर


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.