बस्ती: सरकार ने डिजिटल इंडिया के सपने को पूरा करने के तरफ एक कदम और बढ़ाते हुए लेखपालों को लैपटॉप से लैस कर दिया है. ऐसे में लेखपाल अब हाईटेक हो गए हैं. इसी क्रम में शनिवार को जिले के 684 लेखपालों को लैपटॉप दिया गया.
- लेखपालों को काफी समय से लैपटॉप देने की कवायद चल रही थी.
- लैपटॉप वितरण का कार्यक्रम शनिवार को बस्ती ऑडिटोरियम में किया गया.
- सरकार की ओर से जिले के 684 लेखपालों को लैपटॉप दिया गया.
- इस दौरान मंडलायुक्त अनिल सागर ने लेखपालों को लैपटॉप वितरण किया.
- लैपटॉप वितरण में डीएम राजशेखर समेत विधायक मौजूद रहे.बस्ती में हाईटेक हुए लेखपाल.
मण्डलायुक्त अनिल सागर ने कहा कि-
लेखपालों को मोबाइल और लैपटॉप प्रदान करके सरकार ने उन्हें तकनीकी रूप से दक्ष बनाने की दिशा में अत्यंत सराहनीय कार्य किया है. उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था से लेखपाल ग्रामीण क्षेत्रों में काश्तकारों को उनके जमीन से सम्बन्धित दस्तावेजों के साथ ही अन्य प्रकार की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने में सक्षम हो सकेंगे.
काफी दिनों से लेखपाल असोसिएशन भी लैपटॉप की मांग कर रहा था, ताकि काम में आसानी हो सके. सरकार भी इसको लेकर संजीदा थी. लेखपाल सरकार द्वारा लैपटॉप उपलब्ध कराने के पीछे की मंशा को भंलीभांति समझें तभी वह इसका बेहतर उपयोग कर सकेंगे. लेखपाल रिटायर होने को हैं उनके बाद लैपटॉप नए नियुक्ति पाने वाले लेखपाल को दे दिया जाएगा.
-डॉ. राजशेखर, डीएम