मथुरा: सरकार के आदेश के बाद कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए लोग घर से बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग कर रहे हैं. बाजार में रंग बिरंगे मास्क और सैनिटाइजर की बिक्री जोरों पर है.
वैश्विक महामारी से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग और घर से बाहर निकलते समय मास्क पहनना अनिवार्य है. जनपद के बीएसए रोड स्थित कॉस्मेटिक की दुकान पर रंग बिरंगे मास्क और सैनिटाइजर की बिक्री जोरों पर है. मास्क की कीमत 10 से लेकर 150 तक है. वहीं सैनिटाइजर 50 रुपये से लेकर 500 रुपये तक बिक रहे हैं. सैनिटाइजर में वैराइटी लोगों को काफी पसंद आ रही है.
दुकानदार योगेश ने बताया कोरोना वायरस से बचने के लिए मुंह पर मास्क लगाना अनिवार्य है. हर दिन ग्राहक आकर रंग बिरंगे मास्क और सैनिटाइजर की डिमांड करते हैं. इसलिए बाजारों में रंग बिरंगे मास्क और सैनिटाइजर की बिक्री बढ़ गयी है.
ग्राहक पवन ने बताया रंग बिरंगे मास्क देखने और पहनने में अच्छे लगते हैं. कोरोना वायरस से बचने का एक यही तरीका है. रंग बिरंगे मास्क उचित दाम में दुकानों पर मिल रहे हैं.