लखनऊ: प्रदेश के युवाओं, श्रमिकों और कामगारों के लिए रोजगार और स्वरोजगार के लिए एप का निर्माण किया जा रहा है. व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग ने मोबाइल एप 'आभा आत्मनिर्भर भारत' और श्रम विभाग ने रोजगार जंक्शन पोर्टल और सेवा मित्र मोबाइल एप का निर्माण किया है. इन विभागों के प्रमुखों ने बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष उनके आवास पर इसका प्रस्तुतिकरण दिया.
प्रस्तुतिकरण के दौरान मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि प्रदेश के युवाओं, श्रमिकों, कामगारों के सेवायोजन रोजगार के लिए इंटीग्रेटेड व्यवस्था विकसित की जाए. एप और पोर्टल में अन्य राज्यों से वापस आए श्रमिकों और कामगारों समेत राज्य के सभी श्रमिकों और कामगारों के पंजीकरण की व्यवस्था होनी चाहिए. 'आभा आत्मनिर्भर भारत मोबाइल एप' का प्रस्तुतिकरण देते हुए अपर मुख्य सचिव व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास एस राधा चौहान ने बताया कि एप में स्किल मैपिंग की सुविधा है.
श्रमिक कामगार के लिए प्रशिक्षण हेतु पंजीकरण की सुविधा भी उपलब्ध है. इसमें 50 ट्रेड्स में कौशल प्रशिक्षण का विकल्प है, जिसमें वरीयता अनुसार किन्हीं तीन ट्रेड्स का चुनाव किया जा सकता है. इसके अलावा एप में जानकारीपरक वीडियो भी दिए गए हैं. एप के माध्यम से श्रमिक कल्याण की शासकीय योजनाओं के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की जा सकेगी. एप को निरंतर विकसित किया जाता रहेगा. इससे समय के साथ यह श्रमिकों के लिए और उपयोगी बन जाएगा.
प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशक कुणाल सिल्कू श्रम विभाग के रोजगार जंक्शन पोर्टल व सेवा मित्र मोबाइल एप का प्रस्तुतिकरण देते हुए बताया कि इस पोर्टल व मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से बहुआयामी सेवाएं उपलब्ध होंगी. इनमें राज्य में वापस आए श्रमिकों सहित प्रदेश के सभी श्रमिकों को पंजीयन की सुविधा होगी. साथ ही शासकीय विभागों व उपक्रमों, निजी प्रतिष्ठानों तथा व्यक्तिगत उपभोक्ताओं को दैनिक आवश्यकताओं के लिए श्रम शक्ति प्राप्त करने की सुविधा होगी। श्रमिकों के पंजीयन के साथ ही सत्यापन भी किया जाएगा.
इस पोर्टल और एप के माध्यम से विभिन्न जरूरतों के लिए आवश्यक कर्मकार एक ही पोर्टल पर उपलब्ध हो जाएंगे. बेहतर कर्मकारों के लिए शीघ्रता से उचित पारिश्रमिक प्राप्त करना सरल होगा. निजी क्षेत्र को भी पुलिस प्रशासन द्वारा सत्यापित श्रमिक और कामगार उपलब्ध हो सकेंगे. जीपीएस के माध्यम से व्यक्तिगत उपभोक्ताओं को निकट उपलब्ध कर्मकार के संबंध में जानकारी मिल सकेगी. इस मौके पर अपर मुख्य सचिव श्रम एवं सेवायोजन सुरेश चंद्र प्रमुख सचिव आवास एवं नगरीय नियोजन दीपक कुमार मुख्यमंत्री के सचिव आलोक कुमार समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे.