लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ में एसडीआरएफ मुख्यालय का लोकार्पण किया.इस दौरान उन्होंने एसडीआरएफ की टीम को बधाई देते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस की भी सराहना की. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कई जगहों पर बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए पीएसी बल व अन्य बलों होने के बावजूद एसडीआरएफ की अहम भूमिका होती है.
मुख्यमंत्री में कहा कि किसी भी आपदा से बचाव के लिए और राहत कार्यों को प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाने के लिए हम सबको एनडीआरएफ पर निर्भर होना पड़ रहा था. इसको देखते हुए उन्होंने प्रदेश में राज्य आपदा मोचन बल( एसडीआरएफ) का गठन किया है.
एसडीआरएफ और उत्तर प्रदेश पुलिस की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस की वजह से ही कुंभ में लोगों को कोई परेशानी नहीं हुई. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश एकमात्र ऐसा राज्य है जहां पर किसी बल का अपना खुद का प्रदेश मुख्यालय है.
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एसडीआरएफ को बधाई देते हुए कहा की एसडीआरएफ को न केवल प्रदेश में बल्कि पूरे देश में अपना एक विशेष स्थान बनाना है.