शाहजहांपुर: प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को शाहजहांपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. यहां उन्होंने भाजपा प्रत्याशी अरुण सागर के समर्थन में चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान सीएम योगी की एक झलक पाने के लिए लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर पेड़ों पर चढ़कर उनको देख रहे थे.
दरअसल, निगोही के जयपुर चौराहे पर शनिवार को बीजेपी प्रत्याशी अरुण सागर के समर्थन में सीएम योगी आदित्यनाथ की एक चुनावी जनसभा थी. इसमें अच्छी खासी भीड़ इकट्ठा थी और कुर्सियां भी पूरी तरह से भर चुके थे. लोगों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को देखने का उत्साह चरम सीमा पर था. इसके चलते यहां तकरीबन सैकड़ों लोग मैदान में लगे पेड़ों पर चढ़ गए और वहां से मुख्यमंत्री का भाषण सुनने लगे.
इस मामले में जब लोगों से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हमारे क्षेत्र में आए थे. उनको देखने के लिए हम लोग उत्साहित थे, जिसके चलते हम लोगों को सभा स्थल से वह दिखाई नहीं दे रहे थे. तभी हम लोग पेड़ के ऊपर चढ़कर उनको देख रहे थे, लेकिन कुछ लोगों को पेड़ पर चढ़ने के बाद भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिखाई नहीं दे, जिससे उनमें मायूसी छाई रही.