लखनऊ: स्वच्छता पखवाड़े के तहत 1 अप्रैल से 15 अप्रैल तक चलाए गए अभियान में झलकारी बाई अस्पताल के डॉक्टरों और नर्स समेत पैरामेडिकल स्टाफ ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और आने वाले मरीजों और अस्पताल के कर्मचारियों को जागरुक किया गया. सोमवार को स्वच्छता पखवाड़े का समापन किया गया.
वीरांगना झलकारी बाई महिला अस्पताल की सीएमएस डॉ सुधा वर्मा ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़े के तहत हमने 15 दिन अलग-अलग क्रिया-कलापों के जरिए लोगों को जागरूक किया. जब बात महिला और बच्चों की आती है तो स्वच्छता रखना और अधिक जरूरी हो जाता है. ऐसे में यहां पर आने वाले मरीजों और गर्भवती महिलाओं को भी हमने अपने आस-पास सफाई रखने और यह सफाई किस तरह से रखनी है इसके बारे में बताया.
सीएमएस डॉ सुधा वर्मा ने बताया कि हमने रैली निकालकर, सैनिटाइजर के वितरण समेत कई ऐसी चीजें भी अपने पखवाड़े में शामिल की, जिससे लोगों को पता चले कि अपने आस-पास वह किस तरह से स्वच्छता रख सकते हैं. सभी क्रियाकलापों को एक वीडियो के जरिए दिखाया. हमारी यही कोशिश रहेगी कि आगे भी स्वच्छता बनी रहे.