गोण्डा: देश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. वहीं जिले में कोविड मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है, जिले में अब तक 3,300 लोगों की सैंपलिंग कराई गई, जिसमें से कुल 70 पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. इनमें से 46 कोरोना मरीज इलाज के बाद ठीक हुए हैं, जबकि 24 मरीज अभी एक्टिव हैं. इनमें से पांच मरीज रानीबाजार के रहने वाले हैं.
रानीबाजार हॉटस्पॉट में तब्दील
जिले के रानीबाजार में पिछले चार दिनों के भीतर पांच कोरोना मरीज मिले हैं, जिससे पूरे रानीबाजार को हॉटस्पॉट में तब्दील कर सील कर दिया गया. यहां आवश्यक सामान की आपूर्ती जिला प्रशासन कर रहा है. वहीं हॉटस्पॉट रानीबाजार में गाइड लाइन का अनुपालन न करने वाले दुकानदारों के खिलाफ सख्ती शुरू कर दी गई है.
शुक्रवार को जिलाधिकारी डाॅ. नितिन बंसल के आदेश पर नगर मजिस्ट्रेट वन्दना त्रिवेदी ने सीओ सिटी लक्ष्मीकान्त गौतम के साथ रानी बाजार का औचक निरीक्षण कर जायजा लिया. उन्होंने दुकानदारों को सख्त हिदयात दी कि वे लोग व्यापार मण्डल के रोस्टर के अनुसार ही अपनी दुकानें खोलें. नगर मजिस्ट्रेट ने स्पष्ट किया है कि जो भी गाइड लाइन का अनुपालन नहीं करेगा, उसके विरूद्ध महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.