लखनऊः रविवार को राजधानी में सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने निवास पर टीम-11 अधिकारियों के साथ कोरोना वायरस महामारी के संदर्भ में एक समीक्षा बैठक की. इस बैठक उन्होंने प्रदेश में एक करोड़ लोगों को रोजगार देने की बात कही.
लोगों के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह एक करोड़ लोगों के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएं. साथ ही सीएम योगी ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से उत्पन्न स्थितियों में उत्तर प्रदेश को अनुकरणीय उदाहरण पेश करने के लिए पूरी तैयारी करनी होगी. वहीं बैठक में उन्होंने सेवायोजन व रोजगार संबंधी रणनीति को अंतिम रूप देने को कहा.
रोजगार व सेवायोजन की रणनीति
टीम-11 अधिकारियों के साथ समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को रोजगार सृजन का बड़ा लक्ष्य दिया. समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने बड़े व छोटे एमएसएमई समूहों, मनरेगा, हाइवे, एक्सप्रेस-वे, पीडब्लूडी, यूपीडा, सिंचाई विभाग से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों के साथ लंबी चर्चा की और अधिकारियों से कहा कि एक करोड़ रोजगार व सेवायोजन की रणनीति पर काम करें. साथ ही सीएम ने अधिकारियों को इस लक्ष्य को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए.
समीक्षा बैठक के अन्य प्रमुख बिंदु
- श्रमिक (सेवायोजन व रोजगार) कल्याण आयोग का गठन अंतिम चरण में है, जिसकी घोषणा जल्द की जाएगी.
- वर्तमान में मनरेगा से हर रोज 51 लोगों को रोजगार मिल रहा है.
- अगले सप्ताह से मनरेगा में 10 लाख अतिरिक्त रोजगार सृजित होंगे.
- विभिन्न उद्योगों व MSME में करीब 40 लाख लोगों को सेवायोजन व रोजगार मिला है.