अयोध्या : केन्द्र सरकार के भावी योजनाओं के विस्तार के लिये केन्द्रिय मंत्री नितिन गडकरी ने रामनगरी अयोध्या का दौरा किया. जहां उनके साथ सूबे के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य समेत संगठन के कई पदाधिकारी भी मौजूद रहे. इस दौरान अयोध्या के संपूर्ण विकास के लिए नितिन गडकरी ने केंद्र सरकार द्वारा जारी 7195 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया.
कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि, उन्होंने 1840 में अंग्रेजों के जमाने में बने नदियों के पोर्ट को देखा है. और वो ऐसे ही जलमार्गों को विकसित कर यातायात की दिशा में एक अनोखा कदम रखेंगे. उन्होंने बताया कि अयोध्या से प्रयागराज, वाराणसी से कोलकाता के बीच जलमार्गों के विकास पर जोर दिया जा रहा है. और जल्द ही पूरे देश में जलमार्गों का निर्माण किया जाएगा.
इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हवा मे उड़ने वाली बस का जिक्र करते हुए कहा कि, जल्द ही उनकी सरकार इस ओर अपना कदम बढ़ाएगी. जिसमे एक बार में 250 यात्री बैठकर सफर कर सकते हैं. जिससे हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों का सहुलियत मिलेगी.
वहीं नितिन गडकरी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जितनी सड़क सड़क 5 सालों में बीजेपी की सरकार ने बनाई है. उतनी सड़क 70 सालों में किसी भी सरकार ने नहीं बनाई.