ETV Bharat / briefs

जलमार्गों के विकास लिए केंद्र सरकार की बड़ी सौगात, 7195 करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास

केन्द्र सरकार की भावी योजनाओं के विस्तार और उसे बढ़ाने के लिये शुक्रवार को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी और प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य अयोध्या पहुंचे. इस दौरान अयोध्या के सम्पूर्ण विकास के लिये केन्द्र सरकार द्वारा जारी 7195 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास किया.

संबोधित करते केन्द्रिय मंत्री नितिन गडकरी.
author img

By

Published : Feb 9, 2019, 2:35 AM IST

अयोध्या : केन्द्र सरकार के भावी योजनाओं के विस्तार के लिये केन्द्रिय मंत्री नितिन गडकरी ने रामनगरी अयोध्या का दौरा किया. जहां उनके साथ सूबे के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य समेत संगठन के कई पदाधिकारी भी मौजूद रहे. इस दौरान अयोध्या के संपूर्ण विकास के लिए नितिन गडकरी ने केंद्र सरकार द्वारा जारी 7195 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया.

संबोधित करते केन्द्रिय मंत्री नितिन गडकरी.
undefined

कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि, उन्होंने 1840 में अंग्रेजों के जमाने में बने नदियों के पोर्ट को देखा है. और वो ऐसे ही जलमार्गों को विकसित कर यातायात की दिशा में एक अनोखा कदम रखेंगे. उन्होंने बताया कि अयोध्या से प्रयागराज, वाराणसी से कोलकाता के बीच जलमार्गों के विकास पर जोर दिया जा रहा है. और जल्द ही पूरे देश में जलमार्गों का निर्माण किया जाएगा.

इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हवा मे उड़ने वाली बस का जिक्र करते हुए कहा कि, जल्द ही उनकी सरकार इस ओर अपना कदम बढ़ाएगी. जिसमे एक बार में 250 यात्री बैठकर सफर कर सकते हैं. जिससे हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों का सहुलियत मिलेगी.

वहीं नितिन गडकरी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जितनी सड़क सड़क 5 सालों में बीजेपी की सरकार ने बनाई है. उतनी सड़क 70 सालों में किसी भी सरकार ने नहीं बनाई.

undefined

अयोध्या : केन्द्र सरकार के भावी योजनाओं के विस्तार के लिये केन्द्रिय मंत्री नितिन गडकरी ने रामनगरी अयोध्या का दौरा किया. जहां उनके साथ सूबे के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य समेत संगठन के कई पदाधिकारी भी मौजूद रहे. इस दौरान अयोध्या के संपूर्ण विकास के लिए नितिन गडकरी ने केंद्र सरकार द्वारा जारी 7195 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया.

संबोधित करते केन्द्रिय मंत्री नितिन गडकरी.
undefined

कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि, उन्होंने 1840 में अंग्रेजों के जमाने में बने नदियों के पोर्ट को देखा है. और वो ऐसे ही जलमार्गों को विकसित कर यातायात की दिशा में एक अनोखा कदम रखेंगे. उन्होंने बताया कि अयोध्या से प्रयागराज, वाराणसी से कोलकाता के बीच जलमार्गों के विकास पर जोर दिया जा रहा है. और जल्द ही पूरे देश में जलमार्गों का निर्माण किया जाएगा.

इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हवा मे उड़ने वाली बस का जिक्र करते हुए कहा कि, जल्द ही उनकी सरकार इस ओर अपना कदम बढ़ाएगी. जिसमे एक बार में 250 यात्री बैठकर सफर कर सकते हैं. जिससे हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों का सहुलियत मिलेगी.

वहीं नितिन गडकरी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जितनी सड़क सड़क 5 सालों में बीजेपी की सरकार ने बनाई है. उतनी सड़क 70 सालों में किसी भी सरकार ने नहीं बनाई.

undefined
Intro:अयोध्या। केन्द्र सरकार के भावी योजनाओं के विस्तार एवं उसे बढाने के लिये आज केन्द्रिय मंत्रि नितिन गडकरी और प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य अयोध्या पहुचे। अयोध्या के सम्पुर्ण विकास के लिये केन्द्र सरकार द्वारा जारी जारी 7195करोड कि परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि, हमने 1840मे अंग्रेजी जमाने मे बनें नदियों के पोर्ट हमने देखे हैं, अब हम बना रहे हैं,जिस्से जल मार्ग से ह्म अयोध्या से प्रयागराज, वाराणसी से कोलकता,बंगाल बन्लदेश तक जा सकते हैं। रोड से माल ढोने मे 10रु खर्च होते हैं, रेल से 8रु, हवाई जहाज से 6रु, लेकिन जल मार्ग से सिर्फ 2रु खर्च होता है। इसलिये ह्म पुरे देश मे जल मर्ग बनाने कि और तेजी से बढ रहे हैं। जितना सडक यूपी मे हमने 5साल मे बनाए हजं,पिछ्ले 70सालों मे किसी सरकार ने नहिं बनाई मैं चैलेंज करता हूं,आकर कोई भी डिबेट कर सकता है।


Body:केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि, हमारी सरकार हर वर्ग को ध्यान मे रखते हुये अयोध्या का सम्पूर्ण विकास कर रहे हैं,हमने अयोध्या से प्रयागराज सुन्दरी करण, अयोध्या से चित्रकूट धाम तक राम वन गमनमार्ग 262किलो मीटर के विकास के लिए 2020करोड, राम वन गमन मार्ग के मोहनगंज से शृंगवेरपुर खण्ड का निर्माण लम्बाई 44किलो मीटर लागत 478करोड़ रु, अयोध्या से वाराणसी तक हाई वे का सुन्दरी करण मे अयोध्या अकबरपुर 4लेन मार्ग 49किलो मीटर 1081करोड़, अयोध्या मे आउटर रिंग रोड 46किलो मीटर के लिए 1289करोड़ रु ,275किलो मीटर 84कोसी परिक्रमा मार्ग लागत 2750करोड जिसमे बीकापुर रुदौली,मुर्तिहन घाट लम्बाई 91किलोमीटर जिसकी लागत 896किलो मीटर जारी करते हुए शिलान्यास किया गया।
इस दौरान केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि ह्म जल्द ही हवा मे उड़ने वाली बस भी लेकर आएंगे । जिसमे प्रति किलोमीटर खर्च 50करोड ही आता है, जबकी मैट्रो मे 300करोड ।मैं यूपी सरकार से चहता हूं कि यहां मैट्रो के बजाए उड़ने वाली बस लेकर आएं। जिसमे एक बार मे 250यात्री बैठ सकते हैं।


Conclusion:कार्यकर्म के दौरान अकबरपुर के सांसद हरिओम, फैज़ाबाद सांसद लल्लू सिंह, एवं भाजपा के क्षेत्रीय विधायको संग अयोध्या मेयर ऋषिकेश उपाध्या भी मौजुद रहे ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.