सहारनपुर : योगी सरकार के गन्ना मंत्री सुरेश राणा शुक्रवार को सहारनपुर पहुंचे. जहां उन्होंने बीजेपी के युवा सम्मेलन को संबोधित किया. सुरेश राणा ने जहां गठबंधन पर जमकर निशाना साधा वहींकांग्रेस को भी आड़े हाथ लिया. उन्होंने सपा मुखिया अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती पर तंज कसते हुए कहा कि जो एक दूसरे की शक्ल देखना पसंद नहींकरते थे. आज वह मोदी जी को रोकने के लिए गठबंधन कर रहे हैं.
चुनावी बिगुल बजते ही राजनीतिक दल मतदाताओं को रिझाने निकल पड़े हैं. कहीं चुनावी सभाएं की जा रही हैं तो कहीं घर घर जाकर वोट मांगने का सिलसिला शुरू हो गया है. वहीं सत्तारूढ़ बीजेपी ने युवा सम्मेलनों के बहाने युवाओं को रिझाने की पहल की है. शुक्रवार को सहारनपुर के कस्बा बेहट में युवा सम्मेलन आयोजित किया गया. सम्मेलन में गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस दौरान गन्ना मंत्री ने न सिर्फ सपा बसपा के गठबंधन पर भड़ास निकाली बल्कि योगी सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं.
सुरेश राणा ने कहा कि सपा बसपा का गठबंधन केवल मतलब का गठबंधन ही नहीं है अपितु देश में हो रहे विकास कार्यों को रोकने का गठबंधन है. मोदी जी को रोकने का गठबंधन बनाया गया है.लेकिन देश की जनता सब जान चुकी है.
राणा ने कहा कि इस गठबंधन से जहां मोदी जी दोबारा पीएम बनेंगे. वहीं देश मे विकास कार्यों को रफ्तार मिलेगी. किसानों केबकाया भुगतान पर सवाल किया तो उन्होंने न सिर्फ योगी सरकार की उपलब्धियां गिनानी शुरू कर दी. उन्होंने बताया कि बसपा और सपा सरकार के कार्यकाल से बंद पड़ी सात चीनी मिलों को चालू किया गया है. सपा सरकार में गन्ना किसानों को केवल 16 हजार करोड़ का भुगतान किया गया था. लेकिन बीजेपी की सरकार में अब तक 35600 करोड़ रुपये का भुगतान करा दिया है.