प्रतापगढ़ः प्रदेश के ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम विकास विभाग मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह ने रविवार को कैम्प कार्यालय में अधिकारियों संग बैठक की. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु जिला प्रशासन द्वारा प्रयास के सम्बन्ध में जिलाधिकारी डॉ. रूपेश कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह सहित से जानकारी ली.
बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि अब तक 28,950 प्रवासी कामगारों को होम क्वारंटाइन में रखा गया है. मेडिकल क्वारंटाइन में 39 लोगों को और 4 लोगों को क्वारंटाइन सेन्टर में रखा गया है. जनपद में इस समय 33 हॉटस्पॉट एरिया है. हॉस्पॉट एरिया में सर्विलान्स टीम के माध्यम से घर-घर सर्वे एवं सैनिटाइजेशन का कार्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जा रहा है तथा आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति होम डिलीवरी के माध्यम से करायी जा रही है.
भरण-पोषण एवं सहायता योजना
जिलाधिकारी ने कहा कि भरण-पोषण एवं सहायता योजना के अन्तर्गत अब तक श्रम विभाग में पंजीकृत 8,435 श्रमिकों को 84 लाख 35 हजार रुपये की धनराशि उनके खातों में प्रेषित कर दी गयी है. नगरीय क्षेत्र में भरण-पोषण विहीन 15,345 व्यक्तियों के खातों में 1 करोड़ 53 लाख 45 हजार रुपये की धनराशि हस्तांतरित की गयी है.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जमाखोरी व कालाबाजारी रोकने के लिए 23 दुकानदारों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. लॉकडाउन उल्लंघन के आरोप में 346 व्यक्तियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी तथा 1004 वाहन सीज किये गये है.
जिले में 44 कोरोना एक्टिव केस
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अरविन्द कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि कोविड-19 जांच के लिए अब तक 1554 व्यक्तियों के सैम्पल मेडिकल कॉलेज भेजे गये हैं, जिनमें 1394 की रिपोर्ट प्राप्त हुई है. 1336 व्यक्तियों की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है. 58 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है, जिनमें 12 मरीज ठीक हो चुके है, 2 मृतक एवं 44 एक्टिव केस हैं.
मनरेगा योजना से रोजगार
बैठक में कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह ने जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना की. कैबिनेट मंत्री ने जनपद में आ रहे प्रवासी कामगार एवं मजदूरों को उनके गांव में ही मनरेगा योजनान्तर्गत रोजगार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. यदि उनके जॉब कार्ड नहीं बने है, तो तत्काल उनके जॉब कार्ड बनवाकर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए.
बैठक में अपर जिलाधिकारी शत्रोहन वैश्य, मुख्य राजस्व अधिकारी श्रीराम यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अरविन्द कुमार श्रीवास्तव, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे.