मथुरा : समूचे ब्रज में होली की धूम है. यहां मथुरा, वृंदावन बरसाना, नंदगांव, गोकुल होली के रंगों से रंग गया है. ब्रज के प्रमुख श्री द्वारिकाधीश मंदिर में देश के कोने-कोने से आए श्रद्धालुओं ने होली खेली. वहीं होली पूजन के लिए कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी होली गेट पहुंचे.
शहर के हृदय स्थल कहे जाने वाले होली गेट पर होलिका दहन के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ और होली पूजन किया गया. कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने गुरु शरणानंद जी महाराज के साथ होली पूजन किया.
वहीं कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि होली प्रेम और सद्भाव का त्योहार है. भगवान श्री कृष्ण ने होली के माध्यम से प्रेम का संदेश दिया. दुराचार का क्या फल होता है किस तरह से अत्याचार को समाप्त किया जाता है इसका संदेश भगवान श्री कृष्ण ने प्रहलाद के माध्यम से दिया.
उन्होंने कहा कि यह ब्रज भूमि का प्रसिद्ध त्योहार है. यहां बाहर से आए अतिथियों के साथ बृजवासी गले मिलकर अतिथियों के साथ होली खेलते हैं. इस दौरान उन्होंने अपने और उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से सभी देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दीं.