ETV Bharat / briefs

सड़कों पर उतरे बायर्स ने लगाए हाय-हाय के नारे, देखें वीडियो - खरीददारों ने बिल्डरों के खिलाफ किया प्रदर्शन

निवेशकों का आरोप कि साल 2017 में डिलिवर हुए उनके फ्लैट्स केवल दो सालों में जर्जर हो गई है. इसलिए उन्होंने इरोज सम्पूर्ण के खिलाफ प्रदर्शन किया.

बायर्स ने लगाए हाय-हाय के नारे
author img

By

Published : Jun 25, 2019, 7:34 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर- 2 में इरोज सम्पूर्ण में निवेशकों ने बिल्डर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाज़ी की. इस दौरान बायर्स ने संजय माथुर मुर्दाबाद के नारे लगाए. निवेशकों का आरोप कि साल 2017 में डिलिवर हुए उनके फ्लैट्स केवल दो सालों में जर्जर हो गए हैं.

बायर्स ने लगाए हाय-हाय के नारे

हंगामा करने वाले बायर्स ने की इन चीजों को ठीक करने की मांग:

  • सुरक्षा एजेंसी अपनी मनमानी करती है.
  • लिफ्ट का कोई मेंटेनेंस नहीं होता. कभी भी लिफ्ट बंद हो जाती है, जिससे लोगों को समस्याएं होती है.
  • बिजली के तार पार्क में खुले पड़े हैं. कुछ दिन पहले एक बच्चा मरते-मरते बचा है.
  • उनका कहना है कि पानी कभी भी चला जाता है.
  • 5 दिन से पहले कूड़ा नहीं उठता, जिससे वो सड़ता रहता है.

फायर फाइटिंग के उपकरण का कोई रख रखाव नहीं है. STP प्लांट भी सही से काम नहीं करता, गंदा पानी सीधे सरकारी नाले में गिर रहा है. नए फेज का काम शुरू हो गया पर कोई शेड नहीं लगाया गया, जिसमें धूल लोगों के घरों में आ रही है.

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर- 2 में इरोज सम्पूर्ण में निवेशकों ने बिल्डर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाज़ी की. इस दौरान बायर्स ने संजय माथुर मुर्दाबाद के नारे लगाए. निवेशकों का आरोप कि साल 2017 में डिलिवर हुए उनके फ्लैट्स केवल दो सालों में जर्जर हो गए हैं.

बायर्स ने लगाए हाय-हाय के नारे

हंगामा करने वाले बायर्स ने की इन चीजों को ठीक करने की मांग:

  • सुरक्षा एजेंसी अपनी मनमानी करती है.
  • लिफ्ट का कोई मेंटेनेंस नहीं होता. कभी भी लिफ्ट बंद हो जाती है, जिससे लोगों को समस्याएं होती है.
  • बिजली के तार पार्क में खुले पड़े हैं. कुछ दिन पहले एक बच्चा मरते-मरते बचा है.
  • उनका कहना है कि पानी कभी भी चला जाता है.
  • 5 दिन से पहले कूड़ा नहीं उठता, जिससे वो सड़ता रहता है.

फायर फाइटिंग के उपकरण का कोई रख रखाव नहीं है. STP प्लांट भी सही से काम नहीं करता, गंदा पानी सीधे सरकारी नाले में गिर रहा है. नए फेज का काम शुरू हो गया पर कोई शेड नहीं लगाया गया, जिसमें धूल लोगों के घरों में आ रही है.

Intro:ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर -2 में इरोज सम्पूर्ण में निवेशकों ने बिल्डर के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाज़ी की। बायर्स ने संजय माथुर मर्दाबाद नारेबाज़ी की। निवेशकों का आरोप कि साल 2017 में डिलिवर हुए फ़्लैट्स दो वर्षों से भी कम समय में दयनीय स्तिथी हो गई है।

Body:इरोज सम्पूर्ण में बायर्स का ज़बरदस्त हंगामा। निवेशकों ने की ये माँग:

1. सुरक्षा एजेंसी अपनी मनमानी करती है।
2. लिफ्ट का कोई मेन्टिनेनस नहीं होता। कभी भी लिफ्ट बन्द हो जाती हैं। जिससे लोगों को समस्या होती है।
3. बिजली के तार पार्क में खुले पड़े हैं। आरोप है कि कुछ दिन पहले एक बच्चा मरते मरते बचा।
4. टावरों में पानी कभी भी चला जाता हैं।
5. 3-5 दिन से पहले कूडा नहीं उठता, जिससे वो सड़ता रहता है।
6. फायर फाइटिंग के उपकरण का कोई रख रखाव नहीं है।
7. STP प्लांट भी सही से काम नहीं करता। गंदा पानी सीधे सरकारी नाले मे गिर रहा हैं।
8. नये फेज का काम शुरू हो गया पर कोई शेड नहीं लगाया गया जिसमें धूल लोगों के घरों मे आ रही है।
इस सबके विरोध मे सभी रेजिडेंट ने प्रदर्शन किया






Conclusion:बता दें कि नोएडा कि एक बड़ी समस्या बिल्डर निवेशकों की समस्या का कोई हल निकलता नहीं दिखाई दे रहा है। आए दिन सड़कों पर बायर्स उतरते हैं लेकिन समस्या का समाधान किसी के पास नहीं दिखाई दे रहा है।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.