नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर- 2 में इरोज सम्पूर्ण में निवेशकों ने बिल्डर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाज़ी की. इस दौरान बायर्स ने संजय माथुर मुर्दाबाद के नारे लगाए. निवेशकों का आरोप कि साल 2017 में डिलिवर हुए उनके फ्लैट्स केवल दो सालों में जर्जर हो गए हैं.
हंगामा करने वाले बायर्स ने की इन चीजों को ठीक करने की मांग:
- सुरक्षा एजेंसी अपनी मनमानी करती है.
- लिफ्ट का कोई मेंटेनेंस नहीं होता. कभी भी लिफ्ट बंद हो जाती है, जिससे लोगों को समस्याएं होती है.
- बिजली के तार पार्क में खुले पड़े हैं. कुछ दिन पहले एक बच्चा मरते-मरते बचा है.
- उनका कहना है कि पानी कभी भी चला जाता है.
- 5 दिन से पहले कूड़ा नहीं उठता, जिससे वो सड़ता रहता है.
फायर फाइटिंग के उपकरण का कोई रख रखाव नहीं है. STP प्लांट भी सही से काम नहीं करता, गंदा पानी सीधे सरकारी नाले में गिर रहा है. नए फेज का काम शुरू हो गया पर कोई शेड नहीं लगाया गया, जिसमें धूल लोगों के घरों में आ रही है.