सुलतानपुर: जिले के लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के चौकिया गांव में रविवार की रात दीवार में सेंध लगाकर चोर बड़ौदा पूर्वी उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक में घुस गए. साथ ही चोर कंप्यूटर के मॉनिटर लेकर चंपत हो गए. बताया जा रहा है चोरों ने स्ट्रॉंग रूम में घुसने और कैश निकालने की कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो सके. सुबह बैंक खुलने पर बैंक कर्मियों को घटना की जानकारी हुई. पुलिस मामले की जांच कर रही है. साथ ही सूचना मिलते ही क्षेत्रीय प्रबंधक ने भी बैंक का दौरा किया.
बैंक का निरीक्षण करने पहुंचे क्षेत्रीय प्रबंधक बलजीत सिंह ने कहा कि चोर कंप्यूटर के पांच मॉनिटर, पेन ड्राइव चुरा ले गए. साथ ही स्ट्रांग रूम को तोड़ने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन नाकाम रहे. उन्होंने बताया चोर बैंक के अंदर लगे बैटरे को ले जाने का प्रयास कर रहे थे लेकिन उसमें भी सफल नहीं हुए.
इसे भी पढ़ेंं: यूपी में कोरोना के 30 नए मरीज मिले, आंकड़ा पहुंचा 10566
पुलिस सीसीटीवी फुटेज की कर रही जांच
प्रबंधक ने बताया घटना की सूचना पुलिस को दी गई है. उन्होंने कहा कि मकान मालिक से बैंक की दीवारों को और मजबूत बनाने के लिए कहा जाएगा. जिससे बैंक सुरक्षित हो सके. कोतवाल बंसराज पांडे ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालकर जांच कर रही है. उनका कहना है कि पुलिस को शीघ्र सफलता मिलेगी.