ETV Bharat / briefs

Budget-2019 पंचनामा: उम्मीदों के गुलाल वाला चुनावी बजट

मोदी-सरकार के अंतरिम बजट के पिटारे में पर 132 करोड़ भारतीयों की नजर. इस बजट में खासतौर पर किसानों को लुभाने को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया.

author img

By

Published : Feb 1, 2019, 9:07 PM IST

Budget-2019, पंचनामा

बुलंदशहर: मोदी-सरकार के आखिरी अंतरिम बजट के पिटारे में पर 132 करोड़ भारतीयों की नजर. इस बजट में खासतौर तौर किसानों को लुभाने को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया. इस बारे में जब ईटीवी ने किसानों की प्रतिक्रियाएं जाननी चाही तो जहां कुछ किसान इस बजट को लोक लुभावना बता कर चुनावी बताते नजर आये तो वहीं ऐसे किसानों की भी काफी तादाद में थे जो बजट को लेकर ना सिर्फ खुश नजर आये, बल्कि मोदी सरकार की सराहना के कसीदे भी पढ़े.

Budget-2019, पंचनामा

undefined

मोदी-सरकार के आखिरी अंतरिम बजट में किसानों के साथ-साथ मध्यम वर्ग पर दांव लगाया है. सरकार खुद भी किसानों का हित इस बजट के जरिये गिना रही है. सरकार इस बजट को लोक लुभावना भी बताने से गुरेज नहीं कर रहे हैं अन्नदाता के लिए इस बजट में खास प्रावधान किए गए हैं जहां 2 हेक्टेयर से कम भूमि वाले जरूरतमंद किसानों के लिए ₹6000/ वर्ष की आर्थिक मदद की व्यवस्था की गयी, वहीं मजदूरों से लेकर कर्मचारियों के लिए भी विशेष सुविधाएं इस बार के बजट में की गयी हैं.

फिलहाल इस बजट को लेकर सभी के अपने-अपने मत हैं, मोदी-सरकार ने अपने आखिरी अंतरिम बजट को लोकलुभावन बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. मोदी-सरकार ने आखिरी अंतरिम बजट के जरिये लोकसभा चुनाव की जीत वाला बस्ता जनता के पीठ पर टांग दिया है.

बुलंदशहर: मोदी-सरकार के आखिरी अंतरिम बजट के पिटारे में पर 132 करोड़ भारतीयों की नजर. इस बजट में खासतौर तौर किसानों को लुभाने को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया. इस बारे में जब ईटीवी ने किसानों की प्रतिक्रियाएं जाननी चाही तो जहां कुछ किसान इस बजट को लोक लुभावना बता कर चुनावी बताते नजर आये तो वहीं ऐसे किसानों की भी काफी तादाद में थे जो बजट को लेकर ना सिर्फ खुश नजर आये, बल्कि मोदी सरकार की सराहना के कसीदे भी पढ़े.

Budget-2019, पंचनामा

undefined

मोदी-सरकार के आखिरी अंतरिम बजट में किसानों के साथ-साथ मध्यम वर्ग पर दांव लगाया है. सरकार खुद भी किसानों का हित इस बजट के जरिये गिना रही है. सरकार इस बजट को लोक लुभावना भी बताने से गुरेज नहीं कर रहे हैं अन्नदाता के लिए इस बजट में खास प्रावधान किए गए हैं जहां 2 हेक्टेयर से कम भूमि वाले जरूरतमंद किसानों के लिए ₹6000/ वर्ष की आर्थिक मदद की व्यवस्था की गयी, वहीं मजदूरों से लेकर कर्मचारियों के लिए भी विशेष सुविधाएं इस बार के बजट में की गयी हैं.

फिलहाल इस बजट को लेकर सभी के अपने-अपने मत हैं, मोदी-सरकार ने अपने आखिरी अंतरिम बजट को लोकलुभावन बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. मोदी-सरकार ने आखिरी अंतरिम बजट के जरिये लोकसभा चुनाव की जीत वाला बस्ता जनता के पीठ पर टांग दिया है.
Intro:केंद्र सरकार द्वारा चुनाव से ठीक पहले अंतरिम बजट पेश किया गया है, इस बजट पर खासतौर तौर पर जो देखने वाली बात थी वह यह थी कि इस में किसानों को विशेष तौर पर ध्यान में रखकर इस बजट को डिजाइन किया गया। इस बारे में बुलंदशहर में ईटीवी ने किसानों की प्रतिक्रियाएं जानी तो जहां कुछ किसान इस बजट को लोक लुभावना बता कर चुनावी बताते नजर आए तो वही ऐसे किसानों की भी काफी तादाद थी जो बजट को लेकर ना सिर्फ खुश नजर आए ,बल्कि सरकार की सराहना भी लोग करते नजर आए ।

आज अंतरिम बजट में पेश किया गया है। जिसके बाद प्रतिक्रियाओं का दौर देश भर से चल रहा है वही बुलंदशहर में भी किसानों ने बजट पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं,किसानों ने बजट को लोकलुभावन भी माना है ,तो वहीं इसे चुनावी बजट भी किसान बोल रहे हैं। किसान सरकार के इस बजट की तारीफ भी करते देखे जा रहे हैं ।
खासतौर पर जो यह बजट पेश किया गया है इसे किसानों के लिए तैयार आमजन बता रहे हैं, सरकार खुद भी किसानों का हित इस बजट के जरिये गिना रही है ।
फिलहाल इस बजट को लेकर सभी के अपने-अपने मत हैं,हम आपको बता दें कि आज बजट पेश किया गया है और इस बजट में किसानों ने जमकर सरकार की तारीफ की है, तो वहीं सरकार इस बजट को लोक लुभावना भी बताने से गुरेज नहीं कर रहे हैं । अन्नदाता के लिए इस बजट में खास प्रावधान किए गए हैं जहां 2 हेक्टेयर से कम जमीन वाले जरूरतमंद किसानों के लिए इसमें ₹6000 साल की आर्थिक मदद की व्यवस्था की गई है ,वही मजदूरों से लेकर कर्मचारियों के लिए भी विशेष सुविधाएं इस बार बजट में दी गई हैं, बजट पर टिप्पणी करते हुए किसानों ने इस पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी है पेश है बुलंदशहर से किसानों की बजट पर प्रतिक्रियाएं।


Body:आज अंतरिम बजट में पेश किया गया है। जिसके बाद प्रतिक्रियाओं का दौर देश भर से चल रहा है वही बुलंदशहर में भी किसानों ने बजट पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं,किसानों ने बजट को लोकलुभावन भी माना है ,तो वहीं इसे चुनावी बजट भी किसान बोल रहे हैं। किसान सरकार के इस बजट की तारीफ भी करते देखे जा रहे हैं ।
खासतौर पर जो यह बजट पेश किया गया है इसे किसानों के लिए तैयार आमजन बता रहे हैं, सरकार खुद भी किसानों का हित इस बजट के जरिये गिना रही है ।
फिलहाल इस बजट को लेकर सभी के अपने-अपने मत हैं,हम आपको बता दें कि आज बजट पेश किया गया है और इस बजट में किसानों ने जमकर सरकार की तारीफ की है, तो वहीं सरकार इस बजट को लोक लुभावना भी बताने से गुरेज नहीं कर रहे हैं । अन्नदाता के लिए इस बजट में खास प्रावधान किए गए हैं जहां 2 हेक्टेयर से कम जमीन वाले जरूरतमंद किसानों के लिए इसमें ₹6000 साल की आर्थिक मदद की व्यवस्था की गई है ,वही मजदूरों से लेकर कर्मचारियों के लिए भी विशेष सुविधाएं इस बार बजट में दी गई हैं, बजट पर टिप्पणी करते हुए किसानों ने इस पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी है पेश है बुलंदशहर से किसानों की बजट पर प्रतिक्रियाएं।
बाइट तो बाइट......किसानों की बाइट।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.