इटावा: शहर के पुरबिया टोला के रहने वाले संजीव कुमार की बेटी स्वीटी की बीती रात्रि शादी थी. आज 29 अप्रैल को मतदान के महापर्व के दिन स्वीटी को पति संदीप वर्मा के साथ ससुराल जयपुर के लिये रवाना होना था, इससे पहले स्वीटी ने मतदान करना जरूरी समझा.
स्वीटी शादी के जोड़े में अपने जीवन साथी के साथ शहर के केके इंटर कॉलेज पहुंची. यहां बने मतदान केंद्र में उन्होंने मतदान किया. नववधू स्वीटी के मतदान के इस काम में उनके पति ने भी सपोर्ट किया. पत्नी को मतदान करवाने के बाद संदीप अपनी दुल्हनिया को अपने साथ विदा करवाकर जयपुर ले गए.