ETV Bharat / briefs

लखीमपुर खीरी: प्रेमी ने पहले प्रेमिका की हत्या की फिर खुद भी दे दी जान - प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या की

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में प्रेम प्रसंग के चलते हत्या का मामला सामने आया है. पहले एक प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या कर दी और उसके बाद खुद भी आत्महत्या कर ली.

जानकारी देते सीओ विजय आनन्द.
author img

By

Published : Jun 19, 2019, 7:35 PM IST

लखीमपुर खीरी: ईसानगर कोतवाली में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. दरअसल प्रेमी ने अपनी शादीशुदा प्रेमिका की धार-धार हथियार से वार कर हत्या कर दी और इसके बाद खुद पर वार कर मौत को गले लगा लिया. फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

घटना की जानकारी देते सीओ विजय आनन्द.

जानें पूरा मामला

  • मामला ईसानगर कोतवाली के चपकहा गांव का है.
  • शत्रोहन यादव का अपनी शादीशुदा पड़ोसन गुड्डी यादव से कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था.
  • बुधवार को शत्रोहन गुड्डी से मिलने पहुंचा तो दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया.
  • गुस्से में आकर शत्रोहन ने खुरपे से गुड्डी पर वार कर उसकी हत्या कर दी.
  • थोड़ी देर बाद शत्रोहन ने उसी खुरपे से खुद पर वार कर आत्महत्या कर ली.

ईसानगर कोतवाली के चपकहा गांव में दो व्यक्तियों की डेड बॉडी मिली है. मृतका के पति ने तहरीर दी है कि मृतका के प्रेमी ने पहले मेरी पत्नी की हत्या कर दी और उसके बाद खुद आत्महत्या कर ली. तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है.

-विजय आनन्द, सीओ

लखीमपुर खीरी: ईसानगर कोतवाली में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. दरअसल प्रेमी ने अपनी शादीशुदा प्रेमिका की धार-धार हथियार से वार कर हत्या कर दी और इसके बाद खुद पर वार कर मौत को गले लगा लिया. फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

घटना की जानकारी देते सीओ विजय आनन्द.

जानें पूरा मामला

  • मामला ईसानगर कोतवाली के चपकहा गांव का है.
  • शत्रोहन यादव का अपनी शादीशुदा पड़ोसन गुड्डी यादव से कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था.
  • बुधवार को शत्रोहन गुड्डी से मिलने पहुंचा तो दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया.
  • गुस्से में आकर शत्रोहन ने खुरपे से गुड्डी पर वार कर उसकी हत्या कर दी.
  • थोड़ी देर बाद शत्रोहन ने उसी खुरपे से खुद पर वार कर आत्महत्या कर ली.

ईसानगर कोतवाली के चपकहा गांव में दो व्यक्तियों की डेड बॉडी मिली है. मृतका के पति ने तहरीर दी है कि मृतका के प्रेमी ने पहले मेरी पत्नी की हत्या कर दी और उसके बाद खुद आत्महत्या कर ली. तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है.

-विजय आनन्द, सीओ

Intro:लाखीमपुर-खीरी जिले में शादी शुदा प्रेमिका की खुरपी से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर प्रेमी ने खुद को भी मौत के हवाले कर दिया। प्रेमिका के खून से सनी खुरपी से खुद पर वार कर खुद भी मौत को गले लगा लिया। वारदात घाघरा पार ईसानगर कोतवाली के चपकहा गाँव की है। यादव बिरादरी के दोनों प्रेमी प्रेमिका के शवों को पुलिस ने पीएम के लिए भेजा है।Body:ईसानगर इलाके के चपकहा गाँव में शत्रोहन यादव (30) का अपनी शादी शुदा पड़ोसन गुड्डी यादव (35) से कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। गुड्डी के कई बच्चे भी है। सुबह शत्रोहन अपनी कथित प्रेमिका से मिलने पहुँचा पर गुड्डी उससे मिलने को राजी नहीं थी। बताया जा रहा कि गुड्डी कुछ दिनों से शत्रोहन से नाराज चल रही थी।। पर शत्रोहन को गुड्डी का ये रवैया अच्छा नहीं लग रहा था। शत्रोहन ने जब गुड्डी से बात करनी चाही तो उसकी गुड्डी बात करने को राजी नहीं हुई। दोनों में तू तू मैं मैं होने लगी। गुस्से औऱ मोहब्बत की दूरी की आग में जल रहे शत्रोहन ने पड़ोस में पड़ी खुरपी उठाई और गुड्डी के ताबड़तोड़ गर्दन पर गुस्से में आग बबूला होकर वार कर दिए। गुड्डी लहूलुहान हो गिर पड़ी। गुड्डी के दस साल के बच्चे ने भी अपनी माँ का बचाव किया। गुस्से की आग में जल रहे शत्रोहन ने उसे भी खुरपी मार दी। गुड्डी का बेटा भी मामूली घायल हो गया। गुड्डी की हत्या करके गम और गुस्से में अपनी ही मोहब्बत का खून कर चुके शत्रोहन पश्चाताप की आग में झुलसने लगा। शत्रोहन ने थोड़ी ही देर में खुरपी पर गुड्डी के घर में ही रखे सिलबट्टे पर धार की। फिर उसी खुरपी से खुद पर ताबड़तोड़ वार करके आत्महत्या कर ली। थोड़ी ही देर में शत्रोहन की भी मौत हो गई। घाघरा पार बहुत दूर स्थित चपकहा गाँव के लोगों ने किसी तरह फोन करके पुलिस को इत्तला दी।
कोतवाल ईसानगर अजय मिश्रा घण्टों बाद खराब सड़को और दूरी की वजह से मौकाए वारदात पर पहुंच सके।
Conclusion:घटना के बाद कोतवाल ईसानगर मौकाए वारदात पर पहुंचे। पड़ताल की है।
सीओ विजय आनन्द ने बताया कि वारदात प्रेम प्रसंग में हुई लग रही। पड़ताल की जा रही। शवो का पीएम कराया जा रहा।
पीटीसी
बाइट सीओ विजय आनन्द
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.