ETV Bharat / briefs

सोनभद्र: पुलिस लाइन में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन, महिलाओं ने लिया हिस्सा - सोनभद्र खबर

यूपी के सोनभद्र में विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. यह आयोजन वामा सारथी पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित किया गया. इस आयोजन में 48 से अधिक महिलाओं ने हिस्सा लिया.

etv bharat
पुलिस लाइन में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
author img

By

Published : Jun 14, 2020, 10:40 PM IST

सोनभद्र: विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. यह आयोजन वामा सारथी पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित किया गया. पुलिस अधीक्षक की पत्नी डॉ. आकांक्षा गुप्ता ने इसका आयोजन करवाया. इस आयोजन में 48 से अधिक महिलाओं ने हिस्सा लिया. इसमें सरकारी अधिकारियों, कर्मचारी और उनकी पत्नियों ने रक्तदान किया. सभी को जागरूक करते हुए यह संदेश दिया गया कि रक्तदान से किसी का जीवन बचाया जा सकता है. रक्तदान से खून की कमी नहीं होती, जब भी किसी का रक्तदान कराया जाता है उसके पहले पूरी जांच होती है. जांच में स्वस्थ होने पर ही रख लिया जाता है.

पुलिस लाइन में विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसमें भारी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया और रक्तदान किया. इस दौरान पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव, महिला एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. आकांक्षा गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला अस्पताल डॉ. प्रेम बहादुर गौतम सहित डॉक्टरों की टीम और रक्तदान करने के लिए अधिकारियों की पत्नियां भी मौजूद रहीं.

रक्तदान करने के बाद वामा सारथी पुलिस वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्षा व पुलिस अधीक्षक की पत्नी डॉ. आकांक्षा गुप्ता ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 2004 से रक्तदान दिवस मनाने की शुरुआत की है. तब से प्रत्येक वर्ष 14 जून को रक्तदान करने के लिए विश्व रक्तदान दिवस का आयोजन किया जाता है. विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर कई जगहों पर शिविर लगाए जाते हैं. इसको मनाने का मुख्य उद्देश्य ब्लड बैंकों में पर्याप्त मात्रा में खून उपलब्ध रहे, जिससे किसी प्रकार की घटना-दुर्घटना होने पर खून की कमी न हो. इस आयोजन में पुलिस विभाग की महिलाएं और इसमें मुख्य विकास अधिकारी और प्रभागीय वन अधिकारी की पत्नी ने रक्तदान किया.

विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर पुलिस परिवार की महिलाओं एवं अधिकारियों की पत्नियों को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी को समय-समय पर रक्तदान करना चाहिए. रक्तदान से किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होती. रक्तदान से हम कई लोगों की जिंदगी बचा लेते हैं. मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने सभी को रक्तदान करने के लिए जागरूक किया. इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने रक्तदान करने वाली सभी महिलाओं को धन्यवाद दिया.

सोनभद्र: विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. यह आयोजन वामा सारथी पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित किया गया. पुलिस अधीक्षक की पत्नी डॉ. आकांक्षा गुप्ता ने इसका आयोजन करवाया. इस आयोजन में 48 से अधिक महिलाओं ने हिस्सा लिया. इसमें सरकारी अधिकारियों, कर्मचारी और उनकी पत्नियों ने रक्तदान किया. सभी को जागरूक करते हुए यह संदेश दिया गया कि रक्तदान से किसी का जीवन बचाया जा सकता है. रक्तदान से खून की कमी नहीं होती, जब भी किसी का रक्तदान कराया जाता है उसके पहले पूरी जांच होती है. जांच में स्वस्थ होने पर ही रख लिया जाता है.

पुलिस लाइन में विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसमें भारी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया और रक्तदान किया. इस दौरान पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव, महिला एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. आकांक्षा गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला अस्पताल डॉ. प्रेम बहादुर गौतम सहित डॉक्टरों की टीम और रक्तदान करने के लिए अधिकारियों की पत्नियां भी मौजूद रहीं.

रक्तदान करने के बाद वामा सारथी पुलिस वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्षा व पुलिस अधीक्षक की पत्नी डॉ. आकांक्षा गुप्ता ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 2004 से रक्तदान दिवस मनाने की शुरुआत की है. तब से प्रत्येक वर्ष 14 जून को रक्तदान करने के लिए विश्व रक्तदान दिवस का आयोजन किया जाता है. विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर कई जगहों पर शिविर लगाए जाते हैं. इसको मनाने का मुख्य उद्देश्य ब्लड बैंकों में पर्याप्त मात्रा में खून उपलब्ध रहे, जिससे किसी प्रकार की घटना-दुर्घटना होने पर खून की कमी न हो. इस आयोजन में पुलिस विभाग की महिलाएं और इसमें मुख्य विकास अधिकारी और प्रभागीय वन अधिकारी की पत्नी ने रक्तदान किया.

विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर पुलिस परिवार की महिलाओं एवं अधिकारियों की पत्नियों को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी को समय-समय पर रक्तदान करना चाहिए. रक्तदान से किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होती. रक्तदान से हम कई लोगों की जिंदगी बचा लेते हैं. मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने सभी को रक्तदान करने के लिए जागरूक किया. इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने रक्तदान करने वाली सभी महिलाओं को धन्यवाद दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.