कानपुर: केंद्र सरकार का अंतरिम बजट पेश होने के बाद कानपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया. कानपुर के शिक्षक प्राथमिक जमा हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने लोगों को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया. इस दौरान कानपुर जिला अध्यक्ष की अगुवाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नारे भी लगाए गए.
जश्न मना रहे जिला अध्यक्ष सुरेंद्र मैथानी का कहना है कि पिछली सरकार जो 65 सालों में नहीं कर सके उसको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 सालों में कर दिखाया है. प्रधानमंत्री ने देश के पूरे खजाने को देश की जनता को समर्पित कर दिया. कांग्रेस सरकार ने इस खजाने को लूटा और भ्रष्टाचार किया. लेकिन नरेंद्र मोदी ने जीएसटी से लेकर नोटबंदी तक जो खजाना भरा उसको देश की जनता को सौंप दिया है. मोदी जी के इस बजट को पेश करने पर कांग्रेस को इस में टिप्पणी करने के लिए बहाना नहीं ढूंढना चाहिए, बल्कि राहुल गांधी को संसद में बजट का स्वागत करना चाहिए था.
देश आर्थिक प्रगति की ओर अग्रसर है. मध्यम और नहीं बल्कि गरीब मजदूर किसान नेपाली सभी लोग इस बजट से लाभान्वित हुए हैं. सामान्य वर्ग के लोगों को पांच लाख तक की छुट्टी है. इसलिए मोदी जी का अभिनंदन होना चाहिए. 2019 में एक बार फिर से नरेंद्र मोदी किस देश के प्रधानमंत्री बने यही देश की जनता चाहती है.