वाराणसी: यूपी में 2022 के चुनाव नजदीक आने के साथ ही भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता स्तर पर अपने हर बूथ को मजबूत करने के प्रयास में जुट गई है. यही वजह है कि देर से ही सही लेकिन पार्टी के पदाधिकारियों को अपने कार्यकर्ताओं की याद आने लगी है. इसी क्रम में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह रविवार को पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच रहे हैं. उनका वाराणसी आगमन इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि वह कोविड-19 संक्रमण की चपेट में आने के बाद जान गंवाने वाले बीजेपी कार्यकर्ताओं के घर जाकर उनके परिजनों से मुलाकात करेंगे. इसके साथ ही साथ संक्रमण की चपेट में आने से जान गंवाने वाले प्रबुद्ध जनों के परिजनों व अन्य लोगों से भी मुलाकात करेंगे.
कई कार्यकर्ताओं के घर जाने का है प्लान
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह 13 जून (रविवार) को वाराणसी पहुंचेंगे. वह सुबह 10.30 बजे नमामि गंगे प्रकल्प के क्षेत्र संयोजक स्व.मार्कण्डेय वर्मा के सुडिया (बुलानाला) स्थित आवास पर शोक प्रकट करने जाएंगे. इसके बाद वे दोपहर 11 बजे कमक्छा, गुरुबाग के पार्वतीपुरी कॉलोनी स्थित स्व.डॉ अश्वनी जैन के आवास पर शोक प्रकट करने जाएंगे. इसके अलावा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह रोहनिया विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत बहोरनपुर (शुलटंकेश्वर मंडल) स्थित जिला कार्यसमिति के सदस्य स्व.शिवशंकर राजभर के आवास पर शोक प्रकट करने जाएंगे.
पद्मविभूषण पंडित छन्नूलाल के घर भी जाएंगे
इसके बाद वे शास्त्रीय गायक पद्मविभूषण पंडित छन्नूलाल मिश्र की धर्मपत्नी व पुत्री के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित करने उनके आवास पर विभाग कार्यवाह स्व.रत्नदीप अग्रवाल के आवास पर, सरायनन्दन खोजवां के आशुतोष नगर कॉलोनी स्थित स्व. नन्दन वर्मा के आवास पर, बीएचयू के महामना पूरी कॉलोनी स्थित स्व. प्रो. रेवा प्रसाद के आवास पर, नगवां (रविदास पार्क) स्थित काशी क्षेत्र के मंत्री स्व. मोहितोष नारायण सिंह के निवास स्थान पर, नगवां स्थित महिला मोर्चा की पूर्व महानगर अध्यक्ष स्व.पूनम पांडेय के आवास पर, कर्मदेश्वर मंडल के उपाध्यक्ष स्व. रविन्द्र कुमार पटेल "रिंकू" के आवास पर, सेक्टर संयोजक स्व.सतेंद्र चौबे के आवास पर शोक श्रद्धांजलि अर्पित करने जाएंगे.
यह भी पढ़ें: इस वजह से 'जहर' बना गंगाजल, सुनिए क्या कह रहे एक्सपर्ट