प्रयागराज : बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह संगम नगरी में दौरे के लिए पहुंच रहे है. इसको लेकर यहां पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.13 फरवरी को अमित शाह 11 बजे बमरौली एयरपोर्ट पर आएंगे. उसके बाद संगम नोज पर लगभग 11:45 पर पहुंचेंगे. यहां पर वह त्रिवेणी दर्शन करने के बाद अक्षयवट, सरस्वती और हनुमान जी का दर्शन करेंगे.
अमित शाह के दौरे को लेकर प्रयागराज कुंभ मेले में चारों-तरफ पुख्ता व्यवस्था की गई है. इसके लिए सुरक्षाबलों को जगह-जगह पर तैनात किया गया है. साथ ही संगम नोज को फूल-मालाओं से सजाया गया है. संगम जाने वाले मार्गों पर बीजेपी के स्वागत साइनस और पार्टी के झंडों को भी लगाया गया है. सुबह से मौजूद लोगों को संगम घाट से खाली कराया गया है और संगम नोज को लगभग 11 बजे नो ट्रैफिक जोन कर दिया जाएगा.
अमित शाह लगभग 1:30 बजे के करीब पूज्य स्वामी अवधेशानंद गिरी जी के भी आश्रम में जाएंगे. यहां पर वह उपस्थित साधु संतों से मुलाकात करेंगे. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन को लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी अपने स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ी है. जगह-जगह पर अपने नाम के साथ अमित शाह जी का भी पोस्टर बैनर लगाए हुए हैं.