कुशीनगर: कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने और उनके इलाज के लिए खड्डा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक ने गुरुवार को मोबाइल क्लिनिक जागरूकता रथ की शुरुआत की. दो वैन के माध्यम से चलने वाले इस जागरूकता रथ को पार्टी के जिलाध्यक्ष ने हरी झंडी दिखाकर जनता की सेवा के लिए समर्पित किया.
भाजपा जिलाध्यक्ष द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कोविड 19 से बचाव और लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से खड्डा क्षेत्र से भाजपा विधायक जटाशंकर त्रिपाठी ने गुरुवार को दो मोबाइल वैन के साथ एक सचल सेवा की शुरुवात की. जागरूकता वैन 1 से 15 तारीख तक चलने वाले पार्टी के वर्तमान अभियान के तहत लोगों के बुखार की जांच के साथ ही सैनिटाइजर और मास्क का भी वितरण करेगा. जिले के खड्डा विधानसभा क्षेत्र में पूरे 15 दिन तक ये कार्यक्रम चलेगा.
इसे भी पढ़ें-अयोध्या: छात्रों को लेकर प्रयागराज से कुशीनगर जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, 11 घायल
भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेमचंद्र मिश्र ने कहा कि खड्डा विधायक नए-नए तरीकों से जनसेवा के लिए सतत प्रयत्नशील रहते हैं. यह प्रयास भी सराहनीय है. यह मोबाइल वैन खड्डा क्षेत्र के प्रत्येक बूथ तक पहुंचे ऐसी रूपरेखा बनाई गई है.