मेरठः पूरे प्रदेश में कोरोना वायरस अपना कहर बरपा रहा है. ऐसे में अब आम हो या खास, सभी लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं. मेरठ में बीजेपी विधायक संगीत सोम भी कोरोना पॉजिटिव पाए गये हैं. संगीत सोम के साथ उनके पुत्र और पुत्री भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. तीनों होम क्वारंटाइन में हैं.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ की बाजारों में पसरा सन्नाटा, सोमवार को खुलेगी बर्तन बाजार
बताया जा रहा है कि बीते शनिवार से ही संगीत सोम का स्वास्थ्य ठीक नहीं था. कोरोना के लक्षण महसूस हो रहे थे. इसके बाद जब उन्होंने कोरोना टेस्ट कराया तो रविवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव मिली. फिलहाल संगीत सोम उनके बेटे और बेटी ने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है. संगीत सोम पंचायत चुनाव के चलते इलाके के लोगों के बीच बेहद सक्रिय थे. वह लगातार रोड शो और नुक्कड़ सभाएं भी कर रहे थे.