ETV Bharat / briefs

प्रयागराज: बीजेपी महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां - सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में बीजेपी महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई है. नगर निगम में आयोजित कार्यकारिणी सदस्यों के चुनाव में सरकार के नियमों को अनदेखा करते हुए एक साथ फोटो शूट कराया गया है. महापौर के साथ विजयी कार्यकारणी सदस्यों की ये फोटो सोशल मीडिया जमकर वायरल हो रही है.

सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
कार्यकारिणी सदस्यों के चुनाव में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किया गया.
author img

By

Published : Jun 13, 2020, 4:13 AM IST

प्रयागराज: नगर निगम कार्यकारणी चुनाव के बाद महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को अनदेखा कर फोटो शूट कराया. महापौर ने चुनाव में विजयी पदाधिकारियों के साथ बिना सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए फोटो शूट कराया. वहीं चुनाव के दौरान भी पूरे हॉल में लोग एक दूसरे से सटे नजर आए. चुनाव के बाद फोटो शूट में कुछ कार्यकर्ता चेहरे पर मास्क लगाकर पहुंचे, तो कुछ कार्यकर्ता बिना मास्क लगाए पास खड़े होकर फोटो खिंचाते नजर आये.


नगर निगम के सदस्यों को नहीं है कोरोना का डर
नगर निगम में हुए कार्यकरणी सदस्यों के चुनाव में हर कोई सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ाते दिखा. चुनाव के बाद विजयी सदस्य को माला पहना कर स्वागत करते और एक साथ खड़े होकर खुशी का इजहार करते नजर आए. वहीं चुनाव का फाइनल रिजल्ट आने के बाद फोटो शूट कराते समय इन माननीय दो गज की दूरी तो छोड़िए आपस में एक फिट की दूरी बनाना भी मुनासिब नहीं समझा गया. महापौर के साथ विजयी सदस्यों और भाजपा के कार्यकताओं ने भी सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को किया अनदेखा किया.

सीटों पर सम्पन्न हुआ चुनाव
प्रयागराज नगर निगम की तरफ से आयोजित नगर निगम कार्यकारिणी के 6 सीटों पर चुनाव सम्पन्न कराया गया. चुनाव परिणाम आने के बाद भारतीय जनता पार्टी के 4 सदस्यों ने जीत दर्ज की और 1 कांग्रेस का और एक सपा के उम्मीदवार विजयी हुए. विजयी चार उम्मीदवार भाजपा से नंदलाल, जगमोहन गुप्ता कमलेश तिवारी, अमरजीत जीत दर्ज किया. कांग्रेस से अल्पना निषाद और सपा से मोहम्मद आजम की जीत हुईं.

प्रयागराज: नगर निगम कार्यकारणी चुनाव के बाद महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को अनदेखा कर फोटो शूट कराया. महापौर ने चुनाव में विजयी पदाधिकारियों के साथ बिना सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए फोटो शूट कराया. वहीं चुनाव के दौरान भी पूरे हॉल में लोग एक दूसरे से सटे नजर आए. चुनाव के बाद फोटो शूट में कुछ कार्यकर्ता चेहरे पर मास्क लगाकर पहुंचे, तो कुछ कार्यकर्ता बिना मास्क लगाए पास खड़े होकर फोटो खिंचाते नजर आये.


नगर निगम के सदस्यों को नहीं है कोरोना का डर
नगर निगम में हुए कार्यकरणी सदस्यों के चुनाव में हर कोई सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ाते दिखा. चुनाव के बाद विजयी सदस्य को माला पहना कर स्वागत करते और एक साथ खड़े होकर खुशी का इजहार करते नजर आए. वहीं चुनाव का फाइनल रिजल्ट आने के बाद फोटो शूट कराते समय इन माननीय दो गज की दूरी तो छोड़िए आपस में एक फिट की दूरी बनाना भी मुनासिब नहीं समझा गया. महापौर के साथ विजयी सदस्यों और भाजपा के कार्यकताओं ने भी सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को किया अनदेखा किया.

सीटों पर सम्पन्न हुआ चुनाव
प्रयागराज नगर निगम की तरफ से आयोजित नगर निगम कार्यकारिणी के 6 सीटों पर चुनाव सम्पन्न कराया गया. चुनाव परिणाम आने के बाद भारतीय जनता पार्टी के 4 सदस्यों ने जीत दर्ज की और 1 कांग्रेस का और एक सपा के उम्मीदवार विजयी हुए. विजयी चार उम्मीदवार भाजपा से नंदलाल, जगमोहन गुप्ता कमलेश तिवारी, अमरजीत जीत दर्ज किया. कांग्रेस से अल्पना निषाद और सपा से मोहम्मद आजम की जीत हुईं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.