झांसी: देश को झकझोर देने वाले पुलवामा आतंकी हमले के बाद उम्मीद की जा रही थी कि इस मामले पर राजनीति नहीं होगी. लेकिन ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है. झांसी में भारतीय जनता पार्टी के नेता ने पुलवामा आतंकी हमले को लेकर होर्डिंग्स लगाए हैं.
इन होर्डिंग्स पर भाजपा विधायक रवि शर्मा का नाम लिखा है. वहीं शहर के कई हिस्सों में ये होर्डिंग लगवाए गए हैं. होर्डिंग्स पर सबसे ऊपर एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगी है, तो दूसरी ओर वायुसेना का सिम्बल बना है.
इसके नीचे लिखा गया है, 'पुलवामा आतंकी हमले का बदला लेने के लिए वायुसेना को हमारा नमन'. होर्डिंग्स के सबसे नीचे एक ओर अमित साहू और अमित चिरवारिया का नाम लिखा है, तो दूसरी ओर भाजपा विधायक रवि शर्मा का नाम लिखा है और उनकी तस्वीर लगी है.
सेना के किसी सिम्बल का उपयोग प्रतिबंधित माना जाता है, लेकिन इन होर्डिंग्स में इसका उपयोग किया गया है. शहर के कई हिस्सों में लगे इन होर्डिंग्स पर नेताओं की फोटो चमकती दिख रही है. होर्डिंग्स से एक बात तो साफ है कि नेता अपनी फोटो चमकाने के लिए किसी भी अवसर को चूकना नहीं चाहते.