लखनऊ: बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं ने सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले वर्ष के कार्यकाल पूरे होने पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जनसभा का आयोजन किया. इस वर्चुअल सभा के माध्यम से नेताओं ने सरकार के कामकाज का लेखा-जोखा जनता तक पहुंचाने का काम किया.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जनसभा का आयोजन
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंंह, प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा इस वर्चुअल सभा में शामिल हुए. इस अवसर पर सभी नेताओं ने समाज के बुद्धिजीवी वर्ग से संवाद किया. साथ ही मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं.
UP बीजेपी अध्यक्ष ने मोदी सरकार 2.0 की गिनाई उपलब्धियां
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले साल में पीएम नरेंद्र मोदी ने कड़े और बड़े फैसले लिए. जिससे देश के करोड़ों देशवासियों की आकांक्षाएं पूरी हुई हैं. साथ ही उन्होंने कहा पीएम मोदी ने भावी भारत के संकल्पों को लेकर आत्मनिर्भर भारत की दृष्टि दी है.
'370 व 35 A को समाप्त कर देश की अखंडता को मजबूती दी'
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा ने कहा कि, जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35 A को समाप्त कर देश की अखंडता, एकता को और मजबूती प्रदान की है. साथ ही मोदी सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून लागू कर पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश से धार्मिक प्रताड़ना की वजह से भारत में शरण लिए हिंदू, सिख, ईसाई, बौद्ध, जैन और पारसी समुदाय के सदस्यों को नागरिकता देने का प्रावधान किया है.
इसे भी पढ़ें: COVID-19: UP में कोरोना के 30 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 9105
राम मंदिर निर्माण का मार्ग हुआ प्रशस्त
इसके साथ ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि, पीएम मोदी के दूसरे कार्यकाल के पहले वर्ष में ही अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर निर्माण का मार्ग भी प्रशस्त हुआ है. साथ ही मोदी सरकार ने तीन तलाक पर कानून लाकर देश की मुस्लिम महिलाओं के गरिमापूर्ण जीवन और सम्मान को सुनिश्चित किया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उरी और पुलवामा जैसी आतंकी घटनाओं के बाद सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक करके मोदी ने पूरी दुनिया को भारत की शक्ति से परिचय कराया है. साथ ही मोदी सरकार ने सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के संकल्प के साथ देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए काम किया.