आगरा: जिले के थाना शमसाबाद क्षेत्र के फतेहाबाद मार्ग स्थित वडोबरा खुर्द गांव के पास सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. बाइक सवार ट्रक और कार की चपेट में आ गया था. सूचना मिलने पर पंहुची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
सड़क दुर्घटना में युवक की मौत
- शमसाबाद थाना क्षेत्र के फतेहाबाद मार्ग स्थित वडोबरा खुर्द गांव के पास सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार की मौत हो गई.
- बाइक सवार ट्रक और कार की चपेट में आ गया था.
- मृतक युवक की पहचान महेंद्र पुत्र गुरु दयाल उम्र 22 निवासी गढ़ी रद्दू के रुप में हुई है.
- बुधवार देर रात बाइक से धिमश्री जा रहे युवक की बाइक ट्रक और कार की चपेट में आ गई, जिसके कारण युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
- राहगीरों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.
- थानाध्यक्ष शमसाबाद अरविंद सिंह निर्वाल ने बताया कि युवक महेंद्र की सड़क हादसे में मौत हो गई है.
- शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.