ETV Bharat / briefs

उन्नाव: साइन बोर्ड पर बैनर और पोस्टरों का कब्जा, लोग हो रहे परेशान - बैनर

लोगों को दिशा और किलोमीटर दर्शाने के लिए शासन द्वारा सड़क के किनारे साइन बोर्ड लगावा रही है. लेकिन इन दिनों यह बैनर और पोस्टरों ने साइन बोर्ड पर कब्जा कर रखा है.

sign board
author img

By

Published : Feb 23, 2019, 10:30 AM IST

उन्नाव: लोगों को दिशा दर्शाने के लिए शासन ने सड़क किनारे साइन बोर्ड लगवाया है. लेकिन इन दिनों इन साइन बोर्डों पर बैनर और पोस्टरों ने कब्जा कर रखा है. जिसके कारण अब यह लोगों को दिशा दर्शाने के बजाय नेताओं के बैनर और पोस्टर लगाए जाने के काम आ रहा है.

साइन बोर्ड पर बैनर औऱ पोस्टर का कब्जा.


उन्नाव से कानपुर की तरफ जाने वाली उन्नाव शुक्लागंज सड़क का निर्माण सपा सरकार के कार्यकाल में हुआ था. सरकार बदलते ही इस सड़क के बीच पट्टी और किनारे पर साइन बोर्ड लगाए गए थे. लेकिन इन दिनों सत्ताधारी नेता और व्यापारी साइन बोर्ड पर बैनर और पोस्टर लगाकर इन पर लिखे किलोमीटर और दिशा को ढक दिया है. जिससे यात्रियों को खासा समस्या का सामना करना पड़ रहा है. उनको शहर के बीच की दूरी वह के बारे में जानकारी नहीं मिल पाती.


हैरान कर देने वाली बात यह है कि इन बैनर पोस्टर को हटाने की हिमाकत कोई नहीं कर पा रहा है. देखने के बाद भी सभी अधिकारी इसे नजरअंदाज कर रहे हैं. जबकि साइन बोर्ड पर बैनर और पोस्टर लगाना सड़क नियम के खिलाफ है.

उन्नाव: लोगों को दिशा दर्शाने के लिए शासन ने सड़क किनारे साइन बोर्ड लगवाया है. लेकिन इन दिनों इन साइन बोर्डों पर बैनर और पोस्टरों ने कब्जा कर रखा है. जिसके कारण अब यह लोगों को दिशा दर्शाने के बजाय नेताओं के बैनर और पोस्टर लगाए जाने के काम आ रहा है.

साइन बोर्ड पर बैनर औऱ पोस्टर का कब्जा.


उन्नाव से कानपुर की तरफ जाने वाली उन्नाव शुक्लागंज सड़क का निर्माण सपा सरकार के कार्यकाल में हुआ था. सरकार बदलते ही इस सड़क के बीच पट्टी और किनारे पर साइन बोर्ड लगाए गए थे. लेकिन इन दिनों सत्ताधारी नेता और व्यापारी साइन बोर्ड पर बैनर और पोस्टर लगाकर इन पर लिखे किलोमीटर और दिशा को ढक दिया है. जिससे यात्रियों को खासा समस्या का सामना करना पड़ रहा है. उनको शहर के बीच की दूरी वह के बारे में जानकारी नहीं मिल पाती.


हैरान कर देने वाली बात यह है कि इन बैनर पोस्टर को हटाने की हिमाकत कोई नहीं कर पा रहा है. देखने के बाद भी सभी अधिकारी इसे नजरअंदाज कर रहे हैं. जबकि साइन बोर्ड पर बैनर और पोस्टर लगाना सड़क नियम के खिलाफ है.

Intro:शासन द्वारा सड़क के किनारे व बीच पट्टी में साइन बोर्ड लगाए जाते हैं इन साइन बोर्डों पर वहां से आगे आने वाले शहरों की दूरियां व शहर की दिशा दर्शाई जाती है जबकि उन्नाव में इसके विपरीत हो रहा है सड़क के नारे व बीच में जो साइन बोर्ड लगे हैं उन पर बैनर व पोस्टरों ने कब्जा कर रखा है।


Body:उन्नाव से कानपुर की तरफ जाने वाली सड़क जिसका नाम उन्नाव शुक्लागंज सड़क है वहीं यह सड़क पूर्ववर्ती सपा सरकार में बनवाई गई थी सड़क का सौंदर्यीकरण भी कराया गया था लेकिन सरकार बदलते ही इस सड़क के बीच पट्टी व किनारे पर साइन बोर्ड लगाए गए थे इन साइन बोर्डों पर सत्ताधारी नेताओं व व्यापारियों ने अपने बैनर और पोस्टर लगाकर इन पर लिखें किलोमीटर व दिशा को ढक दिया है वहीं जिससे सड़क पर चलने वाले लोगों को खासा समस्या का सामना करना पड़ता है उनको शहर के बीच की दूरी वह आने वाले शहर के बारे में जानकारी नहीं हो पाती है।


Conclusion:वही सबसे बड़ी बात यह है कि इन बैनर पोस्टर को हटाने की हिमाकत कोई नहीं कर पा रहा है सभी अधिकारी इसको नजरअंदाज कर रहे हैं जबकि साइन बोर्ड पर बैनर पोस्टर लगाना सड़क नियमावली के बिल्कुल विरुद्ध है।

पीटीसी :---पंकज कुमार उन्नाव
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.