ETV Bharat / briefs

बिजली विभाग कैंप में बांटे गए एलईडी बल्ब खराब, उपभोक्ता परेशान - यूपी न्यूज

बांदा जिले में बिजली विभाग के कार्यालय पर कैम्प लगाकर वितरित किये गए एलइडी बल्ब खराब हो गए हैं. तीन वर्ष कि गारंटी होने चलते के उपभोक्ता इसे बदलने बिजली विभाग कार्यालय पहुंच रहें हैं. लेकिन बल्ब के कम्पनी का कोई भी व्यक्ति नहीं मिलने लोग परेशान हैं.

एक्सईएन राजेन्द्र प्रसाद
author img

By

Published : Feb 4, 2019, 3:24 PM IST

बांदा: जिले में कुछ महीने पहले बिजली विभाग कैंप लगाकर एक कंपनी द्वारा बांटे गए एलइडी बल्ब खराब हो गए जिसको लेकर अब उपभोक्ता बिजली विभाग के चक्कर लगाने को मजबूर हैं और कंपनी का कोई पता नहीं है। हजारों की तादात में लोगों ने यहां से यह समझकर बल्ब खरीदा था कि बिजली विभाग इन बल्बों को उपभोक्ताओं को बेच रहा है लेकिन एक कंपनी द्वारा यह बल्ब बेचे गए जो अब खराब हो चुके हैं वहीं कंपनी का भी अब पता नहीं है और उपभोक्ता अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं.

बिजली विभाग कैंप में बांटे गए एलईडी बल्ब खराब, उपभोक्ता परेशान
undefined

बांदा में बिजली विभाग ऑफिस पीली कोठी और चिल्ला रोड पर ईईसीएल नाम की कंपनी ने यहां एलईडी बल्ब बेचने के लिए कुछ महीने पहले कैंप लगाया था. जहां से लोगों ने एलईडी बल्ब खरीदे थे और बल्बों की गारंटी 3 साल की कंपनी द्वारा उपभोक्ताओं को बताई गई थी लेकिन कुछ महीने में ही यह बल्ब खराब हो गए. जिसको लेकर उपभोक्ता जब बिजली ऑफिस पहुंचे तो वहां कंपनी का कोई भी कर्मचारी नहीं मिला. इसकी शिकायत लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों से भी की लेकिन कोई हल नहीं निकला और उपभोक्ता परेशान होकर इधर उधर भटक रहे हैं. लोगों का कहना है की उनके द्वारा लिए गए यहां से बल्ब खराब हो गए हैं जिन्हें अब बदला नहीं जा रहा है जिस कंपनी ने यह बल में बेचे थे उसका पता नहीं है.

वहीं इस संबंध में एक्सईएन राजेन्द्र प्रसाद से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं के जो बल्ब खराब हुए हैं उन्हें बदला जाएगा भले ही कंपनी यहां ना हो लेकिन जिस ठेकेदार के द्वारा यह बल में बेचे गए हैं उसके बारे में जानकारी है और उपभोक्ताओं को उनके खराब बल्ब के बदले में नए बल्ब दिए जाएंगे.

undefined

बांदा: जिले में कुछ महीने पहले बिजली विभाग कैंप लगाकर एक कंपनी द्वारा बांटे गए एलइडी बल्ब खराब हो गए जिसको लेकर अब उपभोक्ता बिजली विभाग के चक्कर लगाने को मजबूर हैं और कंपनी का कोई पता नहीं है। हजारों की तादात में लोगों ने यहां से यह समझकर बल्ब खरीदा था कि बिजली विभाग इन बल्बों को उपभोक्ताओं को बेच रहा है लेकिन एक कंपनी द्वारा यह बल्ब बेचे गए जो अब खराब हो चुके हैं वहीं कंपनी का भी अब पता नहीं है और उपभोक्ता अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं.

बिजली विभाग कैंप में बांटे गए एलईडी बल्ब खराब, उपभोक्ता परेशान
undefined

बांदा में बिजली विभाग ऑफिस पीली कोठी और चिल्ला रोड पर ईईसीएल नाम की कंपनी ने यहां एलईडी बल्ब बेचने के लिए कुछ महीने पहले कैंप लगाया था. जहां से लोगों ने एलईडी बल्ब खरीदे थे और बल्बों की गारंटी 3 साल की कंपनी द्वारा उपभोक्ताओं को बताई गई थी लेकिन कुछ महीने में ही यह बल्ब खराब हो गए. जिसको लेकर उपभोक्ता जब बिजली ऑफिस पहुंचे तो वहां कंपनी का कोई भी कर्मचारी नहीं मिला. इसकी शिकायत लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों से भी की लेकिन कोई हल नहीं निकला और उपभोक्ता परेशान होकर इधर उधर भटक रहे हैं. लोगों का कहना है की उनके द्वारा लिए गए यहां से बल्ब खराब हो गए हैं जिन्हें अब बदला नहीं जा रहा है जिस कंपनी ने यह बल में बेचे थे उसका पता नहीं है.

वहीं इस संबंध में एक्सईएन राजेन्द्र प्रसाद से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं के जो बल्ब खराब हुए हैं उन्हें बदला जाएगा भले ही कंपनी यहां ना हो लेकिन जिस ठेकेदार के द्वारा यह बल में बेचे गए हैं उसके बारे में जानकारी है और उपभोक्ताओं को उनके खराब बल्ब के बदले में नए बल्ब दिए जाएंगे.

undefined
Intro:SLUG-बिजली विभाग ऑफिस में कैंप लगाकर बांटे गए एलईडी बल्ब खराब, उपभोक्ता परेशान
PLACE- BANDA
REPORT- ANAND TIWARI
DATE- 04.02.19
ANCHOR- बांदा में कुछ महीने पहले बिजली विभाग में कैंप लगाकर एक कंपनी द्वारा बांटे गए एलइडी बल्ब खराब हो गए जिसको लेकर अब उपभोक्ता बिजली विभाग के चक्कर लगाने को मजबूर हैं और कंपनी का कोई पता नहीं है। हजारों की तादात में लोगों ने यहां से यह समझकर बल्ब खरीदा था कि बिजली विभाग इन बल्बों को उपभोक्ताओं को बेच रहा है लेकिन एक कंपनी द्वारा यह बल्ब बेचे गए जो अब खराब हो चुके हैं वहीं कंपनी का भी अब पता नहीं है और उपभोक्ता अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं। हालांकि बिजली विभाग के अधिकारी खराब बल्ब को बदलवाने की बात कह रहे हैं ।

V/O- आपको बता दें की बांदा में बिजली विभाग ऑफिस पीली कोठी और चिल्ला रोड से ईईसीएल नाम की कंपनी ने यहां एलईडी बल्ब बेचने के लिए कुछ महीने पहले कैंप लगाया था। जहां से लोगों ने एलईडी बल्ब खरीदे थे और बल्बों की गारंटी 3 साल की कंपनी द्वारा उपभोक्ताओं को बताई गई थी लेकिन कुछ महीने में ही यह बल्ब खराब हो गए जिस को लेकर उपभोक्ता जब बिजली ऑफिस पहुंचे तो वहां कंपनी का कोई भी कर्मचारी नहीं मिला। इसकी शिकायत लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों से भी की लेकिन कोई हल नहीं निकला और उपभोक्ता परेशान होकर इधर उधर अब भी भटक रहे हैं। लोगों का कहना है की उनके द्वारा लिए गए यहां से बल्ब खराब हो गए हैं जिन्हें अब बदला नहीं जा रहा है जिस कंपनी ने यह बल में बेचे थे उसका पता नहीं है।

वहीं इस संबंध में एक्सईएन राजेन्द्र प्रसाद से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं के जो बल्ब खराब हुए हैं उन्हें बदला जाएगा भले ही कंपनी यहां ना हो लेकिन जिस ठेकेदार के द्वारा यह बल में बेचे गए हैं उसके बारे में जानकारी है और उपभोक्ताओं को उनके खराब बल्ब ओं के बदले में नए बल्ब दिए जाएंगे ।

BYTE 1- सुशील,उपभोक्ता
BYTE 2- एस.पांडेय, उपभोक्ता
BYTE 3- राजेंद्र प्रसाद, एक्सईएन

ANAND TIWARI
BANDA
9795000076
8543896179


Body:SLUG-बिजली विभाग ऑफिस में कैंप लगाकर बांटे गए एलईडी बल्ब खराब, उपभोक्ता परेशान
PLACE- BANDA
REPORT- ANAND TIWARI
DATE- 04.02.19
ANCHOR- बांदा में कुछ महीने पहले बिजली विभाग में कैंप लगाकर एक कंपनी द्वारा बांटे गए एलइडी बल्ब खराब हो गए जिसको लेकर अब उपभोक्ता बिजली विभाग के चक्कर लगाने को मजबूर हैं और कंपनी का कोई पता नहीं है। हजारों की तादात में लोगों ने यहां से यह समझकर बल्ब खरीदा था कि बिजली विभाग इन बल्बों को उपभोक्ताओं को बेच रहा है लेकिन एक कंपनी द्वारा यह बल्ब बेचे गए जो अब खराब हो चुके हैं वहीं कंपनी का भी अब पता नहीं है और उपभोक्ता अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं। हालांकि बिजली विभाग के अधिकारी खराब बल्ब को बदलवाने की बात कह रहे हैं ।

V/O- आपको बता दें की बांदा में बिजली विभाग ऑफिस पीली कोठी और चिल्ला रोड से ईईसीएल नाम की कंपनी ने यहां एलईडी बल्ब बेचने के लिए कुछ महीने पहले कैंप लगाया था। जहां से लोगों ने एलईडी बल्ब खरीदे थे और बल्बों की गारंटी 3 साल की कंपनी द्वारा उपभोक्ताओं को बताई गई थी लेकिन कुछ महीने में ही यह बल्ब खराब हो गए जिस को लेकर उपभोक्ता जब बिजली ऑफिस पहुंचे तो वहां कंपनी का कोई भी कर्मचारी नहीं मिला। इसकी शिकायत लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों से भी की लेकिन कोई हल नहीं निकला और उपभोक्ता परेशान होकर इधर उधर अब भी भटक रहे हैं। लोगों का कहना है की उनके द्वारा लिए गए यहां से बल्ब खराब हो गए हैं जिन्हें अब बदला नहीं जा रहा है जिस कंपनी ने यह बल में बेचे थे उसका पता नहीं है।

वहीं इस संबंध में एक्सईएन राजेन्द्र प्रसाद से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं के जो बल्ब खराब हुए हैं उन्हें बदला जाएगा भले ही कंपनी यहां ना हो लेकिन जिस ठेकेदार के द्वारा यह बल में बेचे गए हैं उसके बारे में जानकारी है और उपभोक्ताओं को उनके खराब बल्ब ओं के बदले में नए बल्ब दिए जाएंगे ।

BYTE 1- सुशील,उपभोक्ता
BYTE 2- एस.पांडेय, उपभोक्ता
BYTE 3- राजेंद्र प्रसाद, एक्सईएन

ANAND TIWARI
BANDA
9795000076
8543896179


Conclusion:SLUG-बिजली विभाग ऑफिस में कैंप लगाकर बांटे गए एलईडी बल्ब खराब, उपभोक्ता परेशान
PLACE- BANDA
REPORT- ANAND TIWARI
DATE- 04.02.19
ANCHOR- बांदा में कुछ महीने पहले बिजली विभाग में कैंप लगाकर एक कंपनी द्वारा बांटे गए एलइडी बल्ब खराब हो गए जिसको लेकर अब उपभोक्ता बिजली विभाग के चक्कर लगाने को मजबूर हैं और कंपनी का कोई पता नहीं है। हजारों की तादात में लोगों ने यहां से यह समझकर बल्ब खरीदा था कि बिजली विभाग इन बल्बों को उपभोक्ताओं को बेच रहा है लेकिन एक कंपनी द्वारा यह बल्ब बेचे गए जो अब खराब हो चुके हैं वहीं कंपनी का भी अब पता नहीं है और उपभोक्ता अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं। हालांकि बिजली विभाग के अधिकारी खराब बल्ब को बदलवाने की बात कह रहे हैं ।

V/O- आपको बता दें की बांदा में बिजली विभाग ऑफिस पीली कोठी और चिल्ला रोड से ईईसीएल नाम की कंपनी ने यहां एलईडी बल्ब बेचने के लिए कुछ महीने पहले कैंप लगाया था। जहां से लोगों ने एलईडी बल्ब खरीदे थे और बल्बों की गारंटी 3 साल की कंपनी द्वारा उपभोक्ताओं को बताई गई थी लेकिन कुछ महीने में ही यह बल्ब खराब हो गए जिस को लेकर उपभोक्ता जब बिजली ऑफिस पहुंचे तो वहां कंपनी का कोई भी कर्मचारी नहीं मिला। इसकी शिकायत लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों से भी की लेकिन कोई हल नहीं निकला और उपभोक्ता परेशान होकर इधर उधर अब भी भटक रहे हैं। लोगों का कहना है की उनके द्वारा लिए गए यहां से बल्ब खराब हो गए हैं जिन्हें अब बदला नहीं जा रहा है जिस कंपनी ने यह बल में बेचे थे उसका पता नहीं है।

वहीं इस संबंध में एक्सईएन राजेन्द्र प्रसाद से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं के जो बल्ब खराब हुए हैं उन्हें बदला जाएगा भले ही कंपनी यहां ना हो लेकिन जिस ठेकेदार के द्वारा यह बल में बेचे गए हैं उसके बारे में जानकारी है और उपभोक्ताओं को उनके खराब बल्ब ओं के बदले में नए बल्ब दिए जाएंगे ।

BYTE 1- सुशील,उपभोक्ता
BYTE 2- एस.पांडेय, उपभोक्ता
BYTE 3- राजेंद्र प्रसाद, एक्सईएन

ANAND TIWARI
BANDA
9795000076
8543896179
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.