पीलीभीत: केंद्र सरकार की योजनाओं का प्रचार कर रही वैन का एक बाबा ने विरोध किया. लोगों ने उसकी जमकर धुनाई कर दी. योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने वाली वैन पीलीभीत के बीसलपुर रामलीला मैदान पहुंची थी. इसी दौरान पास में खड़े एक बाबा ने इसका विरोध किया तो एक व्यक्ति ने बाबा की जमकर धुनाई कर दी.
चुनाव के करीब आते ही सरकार अपने कार्यकाल में किए गए कामों को लेकर अपना प्रचार-प्रसार कर रही है. ऐसे ही पीलीभीत में मोदी की योजनाओं का प्रचार-प्रसार के लिए एलईडी वैन चलाई जा रही है, लेकिन प्रचार-प्रसार के दौरान एक नया मामला सामने आया है. एक बाबा ने मोदी की योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर रही वैन का विरोध किया तो पास में खड़े एक युवक ने बाबा की जमकर धुनाई कर दी.
मामला कुछ यूं है कि बुधवार सुबह केंद्र सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने वाली वैन बीसलपुर रामलीला मैदान पहुंची थी, जिसमें लोग मोदी की वैन को देखने आए थे. तभी रामलीला मैदान में खड़े एक बाबा जिसका नाम पातीराम दास था ने इस वैन का विरोध किया. तभी पास में खड़े युवक वेद प्रकाश ने बाबा को विरोध करने से रोका. इस पर बाबा वेद प्रकाश पर आग बबूला हो गया और चाकू से वेद प्रकाश को मारने को दौड़ा.
इस पर वेद प्रकाश ने अपना बचाव करते हुए बाबा की जमकर धुनाई कर दी. फिलहाल दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ लिखित तहरीर दे दी है और पुलिस इसकी जांच करने में जुटी है. पीतमराम दास ने बताया कि वेद प्रकाश ने मुझसे गंदी तरह बात की तो मैंने उसे ऐसे बोलने से मना किया तो उसने मुझे जान से मारना चाहा.
वहीं, वेद प्रकाश का कहना है कि ये लोग केंद्र सरकार की योजनाओं की वैन का विरोध कर रहे थे. ये लोग साफ-सफाई की बात पर सरकार का विरोध कर रहे थे तो मैंने बीच में बोल दिया कि लोग खुद साफ नहीं रखना चाहते तो मोदी कैसे साफ कर सकते हैं बस इसी बात पर बाबा ने मुझे चाकू से मारने की कोशिश की.