आजमगढ़: जिले के जीयनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 25 हजार के दो इनामी बदमाशों सहित 5 अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. पुलिस ने इनके कब्जे से पिस्टल, अवैध तमंचा और मोटरसाइकिल भी बरामद की है.
जानें पूरा मामला
आजमगढ़ जिले के जीयनपुर थाना क्षेत्र स्थित कोतवाली गजाधरपुर चौराहे के समीप चेकिंग के दौरान पुलिस ने कुछ बदमाशों को रोकने का प्रयास किया. इसके बाद ही बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस द्वारा घेराबंदी करने के बाद जब इन्हें पकड़ा गया तो दो की पहचान इनामी बदमाशों के रूप में हुई. ये इनामी बदमाश सलीम अब्दुल तलहा है, जिस पर 25 हजार का इनाम था. पुलिस के मुताबिक काफी दिनों से इसकी तलाश थी.
मीडिया से बातचीत में पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि ये लोग किसी घटना को अंजाम देने जा रहे थे, जिसके अंदेशे को देखते हुए पुलिस ने चेकिंग लगाई और इन 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया. इन बदमाशों के कब्जे से पिस्टल तमंचे और मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है.